ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

बेंगलुरू: कर्नाटक में निजी अस्पतालों के लिए मेडिकल बिल के लिए तय पैसे लेने और डॉक्टरों को दंडित करने से संबंधित प्रस्तावित संशोधन के विरोध में शुक्रवार को डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से राज्य में लगभग 40,000 निजी अस्पताल और क्लीनिक बंद हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डॉ. एच.एन. रविंद्र ने आईएएनएस को बताया, "पूरे कर्नाटक में करीब 50,000 निजी डॉक्टर कर्नाटक निजी चिकित्सा प्रतिष्ठान(केपीएमई) विधेयक, 2017 में प्रस्तावित संशोधनों के विरोध में शुक्रवार को अपने कार्यो से अनुपस्थित रहे।"

इस विधेयक में निजी अस्पतालों के लिए पैसे वसूलने के नियम और अस्पतालों को सरकार द्वारा स्थापित मूल्य के स्थान से अतिरिक्त पैसे लेने पर रोकथाम, निजी अस्पतालों के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत से निपटने के लिए शिकायत निपटारा समिति और काम करने में किसी भी तरह की कोताही बरतने पर डॉक्टरों को सजा देने के प्रावधान हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर ज़ोरदार वार करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए चलाई जाने वाली परियोजनाओं को 'अटकाना', 'लटकाना' और 'भटकाना' ही कांग्रेस की 'कार्यसंस्कृति' है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस संस्कृति को खत्म करने के लिए कदम उठाए हैं।

वर्ष 1994 में शुरू की गई 1,542 करोड़ रुपये की लागत से बनी 107 किलोमीटर लंबी बीदर-कलबुर्गी रेलवे लाइन का उद्घाटन करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस की कार्यसंस्कृति परियोजनाओं को रोकने के लिए अटकाना, लटकाना और भटकाना है।

आपको भारत में ऐसी हज़ारों परियोजनाएं मिल जाएंगी, जिन्हें राजनीतिक फायदा हासिल करने के लिए शुरू किया गया, लेकिन बाद में रोक दिया गया।" पीएम ने आरोप लगाया कि परियोजनाओं को लागू करने में देरी से इनकी लागत बढ़ गई और इस 'आपराधिक लापरवाही' के लिए पहले की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

बेंगलुरु: कश्मीर मुद्दे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं करेंगे और कभी करने भी नहीं देंगे।

कर्नाटक के बेंगलुरु में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कश्मीर की आजादी की मांग कर रहे अलगाववादियों की भाषा बोल रहे हैं। ऐसा करना हमारे बहादुर जवानों का अपमान है। पी. चिदंबरम का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस भाषा का इस्तेमाल कर रही है जिसे पाकिस्तान में बोला जाता है।

उन्होंने कहा कि जो कल तक सत्ता में थे, उन्होंने आज यूटर्न ले लिया है। वे कश्मीर की आजादी की बात करने लगे हैं। इससे पता चलता है कि कांग्रेस सैनिकों की शहादत और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में क्या सोचती है।

पी चिदंबरम ने दिया जवाब

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कश्मीर मुद्दे पर दिए गए अपने बयान की आलोचना करने के बारे में जवाब देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर पर दिए गए मेरे बयान को पूरा पढा ही नहीं और आलोचना करने लगे।

बेंगलुरु: राष्ट्रपति बनने के बाद मंगलवार को रामनाथ कोविंद पहली बार बेंगलुरु पहुंचे। यहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा का आलम ये था अधिकारियों ने संपेरों की टीम को भी उनकी सुरक्षा में लगा रखा था।

सांपों की समस्या से जूझ रहे एचएएल एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति के साथ पूरे समय संपेरे तैनात रहे। दरअसल एचएएल एयरपोर्ट प्रशासन ने बीबीएमपी जॉइंट कमिश्नर को लेटर लिखकर राष्ट्रपति के दौरे के लिए संपेरों की एक टीम मांगी थी।

सचिवालय के अधिकारियों ने भी इस समस्या पर चिंता जताई। वन विभाग के एक सूत्र ने बताया कि एचएएल एयरपोर्ट पर एक टीम हमेशा रहती है, जो जानवरों और पक्षियों की समस्या से निपटती है। बेंगलुरु के दोनों एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों की मौजूदगी जरुरी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख