ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्‍ली: गंभीर चक्रवाती तूफान "बिपरजॉय" के गुजरात में 15 जून को पहुंचने की आशंका के बीच राज्य में एक विस्तृत निकासी योजना बनाई गई है और प्रशासन ने 8000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। निकासी अभियान आज भी जारी रहेगा। चक्रवात बिपरजॉय एक "बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान" में बदल गया है और इसके गुरुवार कच्छ और पाकिस्तान के कराची के बीच पहुंचने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बचाव दल चक्रवात "बिपारजॉय" के मार्ग में संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने चक्रवात से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और गुजरात सरकार की तैयारियों की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस चक्रवात का पाकिस्तान पर भी असर पड़ने की आशंका है।पीएमओ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय करने का निर्देश दिया। संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों को राज्य सरकार द्वारा सुरक्षित निकाला जाए।

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को संभावित "बिपरजॉय" चक्रवात के खिलाफ राज्य के तटीय जिलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का दौरा किया। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार को गुजरात के साथ-साथ पाकिस्तान में दस्तक देने वाला है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने की तैयारियों की समीक्षा

गुजरात के मुख्यमंत्री ने संभावित खतरे के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी की। बैठक में मुख्य सचिव राजकुमार, डीजीपी विकास सहाय, राहत आयुक्त आलोक पाण्डेय सहित राजस्व विभाग, ऊर्जा विभाग व सड़क निर्माण विभाग के प्रमुख शामिल हुए। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात में कच्छ तट के लिए चक्रवात के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है।

सभी विभागाध्यक्षों से प्रारंभिक चर्चा के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित प्रभावित जिलों के कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारी भी शामिल हुए।

गांधीनगर/सूरत: सूरत में गुजरात एटीएस ने सुमेराबानो समेत चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए संदिग्धों में कश्मीरी युवक उबैद नासिर मीर, हनान हयात शाल, मोहम्मद हाजिम शाह और सूरत की रहने वाली सुमेरबानो है। पांचवे संदिग्ध जुबैर अहमद मुंशी की तलाश की जा रही है।

आईएसकेपी के अबू हमजा के संपर्क में थे

ये सभी कश्मीर में मौजूद इस्लामिक स्टेट खोरोसन प्रॉविंस (आईएसकेपी) के अबू हमज़ा के संपर्क में थे। यही इनका हैंडलर था। इन्हें ट्रेनिंग के लिए अफगानिस्तान जाना था। साल 2015 से सोशल मीडिया ऐप के जरिए यह सभी एक-दूसरे के संपर्क में थे।

पकड़ी गई सुमेरबानो नौजवानों का ब्रेनवॉश कर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए मॉड्यूल में रिक्रूट करने में जुटी हुई थी। पकड़े गए आरोपी हनान हयात ने बम बनाने की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी ली थी।

अहमदाबादः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ तट के दो द्वीपों से संदिग्ध मादक पदार्थ के एक.एक किलोग्राम के पांच पकेट बरामद किए। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि ताजा बरामदगी के साथ इस साल अप्रैल से समुद्र तट के किनारे पाए गए ऐसे पैकेट की संख्या 41 हो गई है।

बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, दिन के दौरान जखाऊ तट के पास दो अलग.अलग द्वीपों से संदिग्ध मादक पदार्थ के पांच पैकेट बरामद किए गए। जखाऊ तट से लगभग आठ किलोमीटर दूर लूना बेट द्वीप से एक पैकेट बरामद किया गया, जो पहले बरामद किए गए चरस के एक पैकेट के समान था और इसे प्लास्टिक की थैली में पैक किया गया था, जिस पर "अफगान उत्पाद" शब्द छपा था।

जानकारी के अनुसार, अन्य पैकेट जखाऊ तट से लगभग चार किलोमीटर दूर खिदरत बेट द्वीप से बरामद किए गए और इनमें से एक पैकेट पहले बरामद किए गए हेरोइन के पैकेट जैसा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख