अहमदाबाद: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरियापुर इलाके में एक इमारत की बालकनी अचानक से टूट गई। बालकनी में खड़े श्रद्धालु नीचे गिर गए। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 22 लोगों को चोटें आई हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वी रथयात्रा निकाली गई, जिसके चलते शहरभर में चाकचौबंध सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह भगवान जगन्नाथ की मंगल आरती की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यात्रा के लिए दिल्ली से प्रसाद भिजवाया था।
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाले जाने का प्रचलन काफी पुराना है। राज्य सरकार के तमाम बड़े नेता इसका हिस्सा बनते हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रथयात्रा को काफी तरजीह देते हैं। 146वीं रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ के साथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के रथ भी इसमें शामिल हुए।
शहरभर में भगवान जगन्नाथ के रथ की एक झलक पाने के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर थे।
भगवान जगन्नाथ का यह रथ शहर के कई संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा यही वजह है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात पुलिस के 26 हजार से भी अधिक जवानों को सुरक्षा बंदोबस्त में लगाया गया था। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया था, ‘इस साल पहली बार रथयात्रा के दौरान 3डी मैपिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी। लाईव फीड मिलने से रथ कहां है ? मौके पर स्थिति क्या है? इसकी पल-पल की नजर कमांड कंट्रोल रूम से रखी जा सकेगी।’