ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार की सुबह एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई। जिसके बाद एहतियात के तौर पर लगभग 100 मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

साहिबबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शहर के साहिबबाग इलाके में स्थित राजस्थान अस्पताल के बेसमेंट में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। बता दें कि अस्पताल एक धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है।

आग बुझाने की कोशिश में जुटी टीम

घटना के तुरंत बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस निरीक्षक एमडी चंपावत ने कहा, "अग्निशमन दल आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। अस्पताल के बेसमेंट जहां आग लगी थी, वहां से धुआं निकल रहा है।"

कारण का नहीं लगा पता

उन्होंने कहा, "एहतियात के तौर पर बहुमंजिला इमारत से लगभग 100 मरीजों को निकाला गया है।" फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है। आग पर काबू पाने के बाद इसका पता लगाया जाएगा। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख