ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

श्रीनगर: पीडीपी ने पार्टी में ‘नयी ऊर्जा भरने’ और जम्मू-कश्मीर में अपना आधार बढ़ाने के उद्देश्य से अपने निर्धारित सदस्यता अभियान से पहले आज (गुरूवार) एक तीन सदस्यीय चुनाव बोर्ड के गठन की घोषणा की। वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी को बोर्ड का प्रमुख बनाया गया है। पार्टी ने यहां एक बयान में कहा, ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के चुनाव बोर्ड का गठन किया है। वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी इसके अध्यक्ष हैं जबकि धमान भसीन एवं फ्लैल सिंह को उसका सदस्य बनाया गया है।’ पार्टी ने 21 फरवरी से सदस्यता अभियान की घोषणा की है। घोषणा के मुश्किल से एक दिन बाद चुनाव बोर्ड का गठन किया गया। पीडीपी ने कहा, ‘21 फरवरी को श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में प्रस्तावित कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन के माध्यम से शुरूआत की जा रही है। सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल होंगी। साथ ही इसमें पार्टी महासचिव, मुख्य प्रवक्ता, पार्टी अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार जैसे दूसरे वरिष्ठ नेता और अन्य शामिल होंगे।

पिछले महीने की शुरूआत में पार्टी के संरक्षक एवं राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के अकस्मात निधन के बाद हो रही है। घटनाक्रम साथ ही ऐसे समय में आकार ले रहा है जब पीडीपी राज्य में नयी सरकार के गठन के लिए पूर्व सहयोगी भाजपा के साथ बातचीत कर रही है। सईद के निधन से पहले दोनों दलों ने राज्य में दस महीने तक गठबंधन सरकार चलायी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख