ताज़ा खबरें
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में लगभग एक महीने से कोई सरकार नहीं होने के बीच नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समूचे राज्य को अंदाज लगाते नहीं छोड़ सकती। उन्हें नई सरकार का गठन करना चाहिए, या फिर भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए पर्याप्त साहस जुटाना चाहिए और चुनाव का सामना करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पीडीपी-भाजपा गठजोड़ के टूटने की स्थिति में उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) भगवा पार्टी का समर्थन करने को तैयार नहीं है। वह यह भी चाहते हैं कि महबूबा जम्मू-कश्मीर पर विशेष विश्वास बहाली उपाय (सीबीएम) के बारे में भी स्पष्ट करें जिसे वह मोदी सरकार से नई सरकार के गठन के लिए अनुकूल माहौल के तौर पर चाहती हैं।

श्रीनगर: वायुसेना लेह में अपने अड्डे को खाली करेगी और पाकिस्तान तथा चीन की सीमा से लगते जम्मू-कश्मीर के किसी स्थान पर वैकल्पिक अड्डे का विकास करेगी। इस संबंध में समझौते को इस महीने के अंत तक अंतिम रूप दिया जाएगा। इसी तरह सेना लद्दाख के लेह से लगते करगिल जिले में अपने नियंत्रण वाली जमीन के एक बड़े हिस्से को खाली करने पर भी सहमत हो गई है जिसका उपयोग शहर के विस्तार में किया जाएगा। इसके बदले सेना को वैकल्पि जमीन दी जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि डिविजनल आयुक्त (कश्मीर) असगर हसन सामून को कल की बैठक में सूचित किया गया कि वायुसेना लेह हवाई अड्डे को खाली करने पर सहमत हो गई है जिसे लद्दाख क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपा जाएगा।

श्रीनगर: श्रीनगर से 35 किलोमीटर दूर पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकी की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान गुंदीपुरा गांव के एक घर में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों को गांव में आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया था । उन्होंने बताया कि घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि इस हमले में कोई सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुया। अभी तक आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल सका। ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षाबलों ने अपनी स्थिति संभाल ली और आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई।

जम्मू: अपना रूख कड़ा करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने यह साफ किया कि अगर नरेंद्र मोदी नीत केन्द्र सरकार राज्य के लिए विश्वास बहाली उपाय करके ‘अनुकूल माहौल’ नहीं बनाती है तो वह जम्मू कश्मीर में भाजपा के साथ सरकार नहीं बनाएंगी। महबूबा ने एक बैठक में पार्टी नेताओं से कहा, ‘कुछ समस्याओं के अंदर समस्याएं हैं। इन मुश्किलों का सामना करने के लिए, हमें (सरकार बनाने के लिए) सहयोग और अनुकूल माहौल की जरूरत है। अगर हमें वह मिलता है तो ठीक है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हम आज की तरह आगे बढ़ते रहेंगे।’ अपने भाई तसादक मुफ्ती और वरिष्ठ पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग की उपस्थिति में उन्होंने संकेत दिये कि वह कोई वित्तीय पैकेज नहीं चाहती लेकिन विश्वास बहाली उपायों से समस्या के राजनीतिक पहलू पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। महबूबा ने कहा, ‘यह पैसे का मामला नहीं है। कितना पैसा आया और कितना हमने खर्च किया? यह कब और कैसे आया? लेकिन मुद्दा यह है कि हम अनुकूल माहौल कैसे पैदा करेंगे ताकि नई सरकार को आगे बढ़ने के लिए नया रास्ता तथा उत्साह मिले तथा लोगों में सदभावना पैदा हो।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख