ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: साल 2000 में तमिलनाडु में हिंसक आंदोलन के दौरान बस में आग लगाकर तीन छात्राओं को जिंदा जलाने के मामले में फांसी के सजायाफ्ता एआईडीएमके के तीन समर्थकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि यह योजनाबद्ध नहीं बल्कि भीड़ की हिंसा थी, लिहाजा इसके लिए फांसी नहीं दी जा सकती। इस दौरान तमिलनाडु पुलिस ने इसका विरोध नहीं किया। दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि जो घटना हुई वह उनकी नेता जयललिता को दोषी ठहराए जाने से भावनाओं में बहकर हुई, जबकि उनकी मंशा यह नहीं थी। उन्होंने सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका की सुनवाई के दौरान दोषियों के वकीलों ने दलील दी कि तमिलनाडु में लोग अपनी नेता को बहुत प्यार करते हैं और वे उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। उस वक्त भी जयललिता के दोषी ठहराए जाने पर भावनाओं में बहकर लोगों ने हिंसक आंदोलन किए।

चेन्नई: अभिनेता से नेता बने विजयकांत ने कहा कि उनकी पार्टी डीएमडीके 16 मई को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी। उनकी इस घोषणा से डीएमके, भाजपा और चार दलों के ब्लॉक पीडब्ल्यूएफ की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, जो डीएमडीके को अपने पाले में लाना चाहते थे। विजयकांत ने पार्टी की महिला इकाई की बैठक में कहा, 'मैं यह स्पष्ट करने जा रहा हूं कि विजयकांत (डीएमडीके) अकेले चुनाव लड़ने जा रहा है।' डीएमके, बीजेपी और पीपुल्स वेल्फेयर फ्रंट (जिसमें एमडीएमके, वीसीके, माकपा और भाकपा शामिल हैं) विजयकांत के नेतृत्व वाली पार्टी को अपने पाले में करना चाहते थे। इससे तमिलनाडु का चुनावी परिदृश्य साफ हो गया है जहां अब एआईएडीएमके, डीएमके-कांग्रेस गठबंधन, भाजपा, पीडडब्ल्यूएफ और डीएमडीके के बीच बहुकोणीय मुकाबला होगा।

चेन्नई: पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के मामले में उम्रकैद काट रही नलिनी श्रीहरण को उसके पिता की सोलहवीं से जुड़े संस्कार में शामिल होने के लिए मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट ने एक दिन का पैरोल दे दिया। नलिनी के पिता का पिछले माह निधन हो गया था। नलिनी ने अपने पिता के अंतिम संस्कार से जुड़ी इन रस्मों में शामिल होने के लिए एक याचिका लगाकर तीन दिन की छुट्टी मांगी थी। अपने आवेदन में उसने यह छुट्टी आज से मांगी थी। नलिनी ने अपनी याचिका में कहा था कि उसके पिता की सोलहवीं कोट्टूर में कल होनी है। न्यायाधीश आर माला ने उसे आज शाम चार बजे से कल शाम चार बजे तक के लिए 24 घंटे का पैरोल दे दिया। न्यायाधीश ने कहा कि उसे पुलिस के साथ जाना होगा और कल शाम चार बजे तक उसे जेल में वापस लाया जाना चाहिए। अपनी याचिका में नलिनी ने कहा था कि उसने दो मार्च को वेल्लोर में विशेष महिला कारागार अधीक्षक को एक अभ्यावेदन देकर तीन दिन की छुट्टी मांगी थी लेकिन अधिकारी ने उसपर कोई जवाब नहीं दिया है।

रामेश्वरम (तमिलनाडु): श्रीलंकाई नौसेना के जवानों ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में 31 भारतीय मुछआरों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए मछुआरों में तमिलनाडु के तूतीकोरिन के 22 और रामेश्वरम के नौ मछुआरे शामिल हैं। इन मछुआरों को उनकी तीन देसी नौकाओं और एक मशीनीकृत नौका के साथ आज सुबह हिरासत में लिया गया। अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा को पार करने और श्रीलंकाई जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में तीन मार्च को आठ मछुआरों को हिरासत में लिया गया था और दो नौकाओं को जब्त किया गया था। आज की घटना के साथ ही श्रीलंका में हिरासत में लिए गए तमिलनाडु के मछुआरों की संख्या बढ़कर 66 हो गयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख