ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

चेन्नई: तमिलनाडु में लगभग स्थापित हो चुकी सत्ता परिवर्तन की परिपाटी को ध्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री जे जयललिता ने गुरुवार को अपनी पार्टी अन्नाद्रमुक को शानदार दिलाई। उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है। चुनाव आयोग के अनुसार अन्नाद्रमुक 132 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। विपक्षी द्रमुक 87 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ ही 2 सीटों पर आगे चल रही है। उसकी सहयोगी कांग्रेस ने आठ सीटें जीती हैं। आल इंडिया मुस्लिम लीग ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। जयललिता रिकॉर्ड छठीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रही है। तमिलनाडु की राजनीति में बीते तीन दशकों से यह लगभग स्थापित परिपाटी रही है कि हर चुनाव में सत्ता परिवर्तन होता है, लेकिन इस बार जयललिता ने इस परिपाटी को तोड़ दिया है और अपने राजनीतिक गुरु एमजी रामचंद्रन के बाद राज्य की सियासत में यह कारनामा करने वाली इकलौती नेता बन गई हैं। साल 2011 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 203 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था। इसमें अन्नाद्रमुक को 150, डीएमडीके को 29, माकपा को 10 और भाकपा को नौ सीटें मिली थीं। इस बार भी अन्नाद्रमुक ने कुछ इसी तरह की शानदार चुनावी कामयाबी हासिल की है।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कहा है कि तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों में सोमवार को मतदान प्रतिशत 2011 के चुनावों की तुलना में कम रहा। हालांकि, मतदान प्रतिशत के बढ़ने की संभावना है, क्योंकि ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि तमिलनाडु में चुनाव शांतिपूर्ण रहा, जहां 69.19 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। आखिरी मतदान प्रतिशत अभी आना बाकी है। उन्होंने बताया कि 2011 के विधानसभा चुनावों में ये आंकड़े 78.12 प्रतिशत थे और 2014 के लोकसभा चुनाव में 73.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि राज्य के आठ जिलों में बारिश होने के बावजूद बड़ी तादाद में मतदाता वोट डालने पहुंचे। दिन के वक्त बाद में मौसम बेहतर हो गया। केरल में शाम 6 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। साल 2011 में यह आंकड़ा 75.12 प्रतिशत और 2014 के लोकसभा चुनाव में यह 74.02 प्रतिशत था। चुनाव आयोग के महानिदेशक सुदीप जैन ने बताया कि मतदान से पहले अधिकारियों ने 24 करोड़ रुपये नकद जब्त किए, जो कि राज्य में एक रिकार्ड है।

चेन्नई/तिरूवनंतपुरम: तमिलनाडु और केरल में सोमवार को विधानसभा चुनाव होंगे जिसमें दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों जयललिता और ओमन चांडी एवं उनके चिर प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: एम करूणानिधि और वी एस अच्युतानंदन के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। इन दोनों ही राज्यों में बहुकोणीय मुकाबला होगा। पुडुचेरी में भी आज ही विधानसभा चुनाव होगा। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतगणना 19 मई को होगी। पश्चिम बंगाल और असम समेत इन राज्यों में पिछले दो महीने से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार गर्मी में चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। इन विधानसभा चुनावों को मिनी आम चुनाव माना जा रहा है। भाजपा तमिलनाडु और केरल में पदार्पण करने में जुटी है जबकि तमिलनाडु में अब तक सत्ता क्रमश: अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच तथा केरल में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के बीच ही आती जाती रही है। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता और करूणानिधि के अलावा चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री पद के दो अन्य उम्मीदवार- अभिनेता से नेता बने डीएमडीके-पीडब्ल्यूएफ-टीएमसी गठजोड़ के विजयकांत और पीएमके के अंबुमणि रामदास भी हैं।

चेन्नई: चुनावी घोषणापत्र के संबंध में आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर चुनाव आयोग द्वारा अन्नाद्रमुक और द्रमुक के प्रमुखों क्रमश: जे जयललिता और एम करूणानिधि को नोटिस जारी करने के एक दिन बाद, अन्नाद्रमुक ने जवाब दिया जबकि द्रमुक ने जवाब के लिए और समय मांगा। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने कहा, 'अन्नाद्रमुक का जवाब आया है और द्रमुक ने जवाब के लिए और समय मांगा है। मामला आयोग के सामने विचाराधीन है।' शनिवार को आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन पर जयललिता और करूणानिधि को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि उनकी पार्टियों के चुनावी घोषणापत्रों ने वास्तविक रूप से दिशानिर्देशों को पूरा नहीं किया। नोटिसों में कहा गया था कि पहली नजर में दोनों दलों के घोषणापत्रों ने वास्तविक रूप से आयोग के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। आयोग ने अपना रुख साफ करने के लिए उन्हें रविवार शाम पांच बजे तक का वक्त दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख