ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

तिरूचिरापल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज (बुधवार) तीखा हमला करते हुए जयललिता सरकार को देश की ‘‘सबसे भ्रष्ट’’ सरकार बताया और लोगों से कहा कि वे 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में उसे सत्ता से हटाएं। शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार पर उदय सहित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। उदय का उद्देश्य रिण में डूबी बिजली वितरण कंपनियों की मदद करना है। इस संवाददाता सम्मेलन में शाह के साथ केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल सहित तीन मंत्री थे। गोयल ने हाल में कहा था कि मुख्यमंत्री जयललिता ‘‘पहुंच से बाहर’’ हैं। उन्होंने केंद्र की उदय योजना में शामिल नहीं होने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की थी। शाह ने राजग को अन्नाद्रमुक और द्रमुक के विकल्प के तौर पर पेश करते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार गांवों, गरीबों और श्रमिक वर्ग के कल्याण को प्रतिबद्ध है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि तमिलनाडु के लोग चुनाव में राजग को प्राथमिकता देंगे।’’ शाह ने संसद में मोदी सरकार को मुद्दा आधारित समर्थन देने वाली अन्नाद्रमुक की प्रमुख जयललिता पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘‘लोगों को भारत की इस सबसे भ्रष्ट सरकार को बदलकर राजग को एक मौका देना चाहिए।’’

शाह यहां शाम में एक रैली में भाजपा के प्रचार की शुरूआत करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र को उदय जैसी कई योजनाओं को लागू करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख