ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: आम आदमी पार्टी तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पीपल्स वेलफेयर फ्रंट के साथ मिल कर लड़ सकती है। इस मोर्चे में वाइको की अगुवाई वाली एमडीएमके और वाम पार्टियां शामिल हैं। आगामी चुनावों पर रणनीति के बारे में पार्टी में चर्चा करने के लिए यहां पहुंचे आप नेता सोमनाथ भारती ने इस बाबत संकेत दिए हैं। भारती इस मुद्दे पर बात करने के लिए दिन में वाइको से मुलाकात कर सकते हैं। पीपल्स वेलफेयर फ्रंट में शामिल अन्य पार्टियों में थिरूमा वालविन की अगुवाई वाली वीसीके, भाकपा और माकपा हैं।

चेन्नई: चेन्नई में एक संकरी गली में लाल रंग की एक सैंट्रो कार ने कोहराम मचा दिया। इस कार ने दो लोगों ऐसी टक्कर मारी कि वे हवा में उछल कर जमीन पर धड़ाम से आ गिरे और फिर इस कार ने दो और लोगों को कुचल डाला। जब इस कार ने लोगों को टक्कर मारी तब कुछ लोग सड़क किनारे बातें कर रहे थे तो कुछ अपने घर का सामान लेकर घर वापस जा रहे थे। यह सारा वाक्या एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यह कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से एक अपार्टमेंट के गेट पर लगा हुआ था। यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों की बुधवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सैंट्रो कार के ड्राइवर वेंकटेश को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है।

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज (गुरूवार) कहा कि पिछले बजटों में राज्य के लिए जो 20 रेल परियोजनाओं का ऐलान किया गया था उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कोष की जरूरत है और उन्होंने उनको तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा तीन परियोजनाओं के लिए एक विशेष उद्देश्य वाहन को गठित करने के समझौता ज्ञापन का मसौदा उनकी सरकार की कुछ चिंताओं को पर्याप्त रूप से प्रकट नहीं करता है। मोदी को लिखे एक पत्र में, जयललिता ने कहा कि उन्होंने ‘तमिलनाडु विजन 2023’ के हिस्से के तौर पर औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की 10 परियोजनाएं प्रस्तावित कीं थी, उनमें से तीन को प्राथमिकता के आधार पर राज्य सरकार और रेलवे के बीच एसपीवी के माध्यम से कार्यान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन तीन परियोजनाओं को महत्व देकर तमिलनाडु सरकार पहले ही संकेत दे चुकी है कि सरकार सैद्धांतिक तौर पर भारतीय रेलवे के साथ समझौता ज्ञापन करने की इच्छुक है।

मदुरै: एक सरकारी बस और सीमेंट से लदे ट्रक के बीच टी. कल्लूपट्टी में हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में चालक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्‍योंकि कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रह जाने के कारण दुर्घटना हुई। बस राजापलयम से केरल के कुमिली जा रही थी और ट्रक करूर से तिरूवनंतपुरम जा रहा था। सीटों के बीच फंसे जख्मी यात्रियों को पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मियों ने बाहर निकाला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख