ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

चेन्नई: तमिलनाडु में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तिरुपुर में चुनाव आयोग द्वारा तीन ट्रकों में पकड़े गए 570 करोड़ कैश के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। मद्रास हाईकोर्ट ने आज (सोमवार) इस मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई को निर्देश दिया कि शिकायत से संबंधित सभी दस्तावेज जब्त करें और इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामदगी की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। गौरतलब हो कि 16 मई को नोटों के बंडल से भरे हुये तीनों ट्रक को चुनाव आयोग ने पकड़ा था। उसमें कुल 570 करोड़ रुपए कैश थे। चौंकाने वाली बात ये थी कि चुनाव आयोग के दस्ते ने जब इन ट्रकों को रोका था तो ये नहीं रुके था बल्कि भागने लगे। इसी कारण चुनाव आयोग का शक गहराया और फिर आगे जाकर इन ट्रकों को रोका गया। हालांकि ट्रक के ड्राइवरों ने जो काग़ज़ात दिखाएं थे उसके मुताबिक़ ये पैसा कोयंबटूर से विशाखापट्टनम एसबीआई बैंक में जा रहा था। जांच के दौरान इन कागजातों में कई गड़बड़ियां मिलीं थीं। फिर देर शाम तक एसबीआई ने इन पैसों को अपना बताते हुए कहा था कि ये पैसा नियमित ट्रांसफर के तहत भेजा जा रहा था।

चेन्नई: तमिलनाडु में इंफोसिस की महिला कर्मचारी स्वाति हत्या मामले के मुख्य आरोपी रामकुमार को 18 जुलाई तक आज (सोमवार) न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रामकुमार को सुबह तिरुनेलवेली से चेन्नई लाया गया और सरकारी रोयापेट्टाह अस्पताल में भर्ती कराया गया। एगमोर के 14वें मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोपीनाथ ने अस्पताल में रामकुमार का बयान दर्ज किया। मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि पुलिस जब रामकुमार को गिरफ्तार करने गई थी तो उसने गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शनिवार को उसकी सर्जरी की गई। अब उसे यहां रोयापेट्टाह अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष(आईसीयू) में रखा गया है। रामकुमार को अस्पताल के कैदी वार्ड में स्थानांतरित किया जाएगा। चिकित्सकों का एक दल उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखेगा और उनकी सलाह पर आरोपी को पुझल केन्द्रीय कारागार भेजने पर फैसला लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि रामकुमार को कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रखा जा सकता है क्योंकि अभी उसके टांके नहीं हटाए गए है। इस बीच चेन्नई पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ के लिए आज या कल मजिस्ट्रेट की अदालत में एक याचिका दायर करके उसकी पुलिस हिरासत की मांग करेगी। अस्पताल में रामकुमार की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।

चेन्नई: यहां एक रेलवे स्टेशन पर पिछले सप्ताह एक आईटी पेशेवर स्वाति की हत्या के सिलसिले में यहां एक इंजिनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया गया है। छात्र ने पुलिस द्वारा घेरे जाने पर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दक्षिण तमिलनाडु के तिरनेलवेली जिले से शुक्रवार को राम कुमार को गिरफ्तार किया गया। मद्रास उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच में लापरवाही की बात कहकर पुलिस को फटकार भी लगाई थी। पुलिस ने बताया कि वे जब राम कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। राम का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि राम यहां चूलैमेडु इलाके में स्वाती के घर के पास रहता था। 24 जून को नुनगामबक्कम रेलवे स्टेशन पर उसकी हत्या करने से पूर्व वह काफी माह से उसका पीछा कर रहा था। पुलिस ने कल रात संदिग्ध की गिरफ्तारी की जानकारी दी। वह मूल रूप से तिरनेलवेली जिले के शेंकोत्तई का निवासी है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है। सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस की 24 वर्षीय महिला कर्मचारी की 24 जून को सुबह साढे छह बजे रेलवे स्टेशन पर हत्या कर दी गई थी।

चेन्नई: घरेलू विवाद को लेकर 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपने साथ रहने वाली महिला और उसकी तीन बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी और शवों को घर में रखकर अपने दैनिक कार्य करता रहा। रोयापेट्टा इलाके में घर से बदबू आने के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया और इसके बाद चेन्नीराज को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एक बयान में कहा कि रात भर झगड़ा करने के बाद 21 जून की तड़के व्यक्ति ने अपने पति से कुछ वर्षों से अलग रह रही महिला और उसकी दो बेटियों को लोहे की छड़ से पीट-पीटकर मार डाला और एक लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मिठाई की दुकान पर काम करने वाला चिन्नाराज शवों को घर में रखकर अगले दिन काम के लिए निकल गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख