ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

चेन्नई: आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के एक मामले में यहां एक प्रमुख मेडिकल संस्थान के परिसर में छापे के दौरान कुल 80 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 250 अधिकारियों की 10 टीमों ने शुक्रवार को दिन में चेन्नई और पुडुचेरी में इस समूह के कार्यालय एवं रिहाइशी परिसरों पर छापे मारे। उन्होंने कहा कि नकदी के अलावा विद्यार्थियों से संग्रह किए गए शुल्कों, डोनेशन फंड और अन्य रकम के संबंध में बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी बरामद किए गए। इसके अलावा कई कंप्यूटर हार्डवेयर भी जब्त किए गए हैं। यह देश में सबसे बड़ी नकदी जब्तियों में से एक है। यह कालेज मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में स्नातकोत्तर डिग्रियां प्रदान करता है। सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने संस्थान के विभिन्न अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं। यह अभियान कल तक जारी रहने की संभावना है।

मदुरै: भाजपा ने शुक्रवार को द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि को खबरों में आए उनके बयान, केन्द्र की सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थन से संस्कृत को थोपा जा रहा है, के लिए उनकी आलोचना की। हिन्दी-विरोधी आंदोलन की भांती संस्कृत-विरोधी प्रदर्शन करने के करूणानिधि की धमकियों पर भाजपा नेता एल. गणेशन ने कहा कि तमिल और संस्कृत दोनों ही शास्त्रीय भाषाएं हैं। उन्होंने कहा कि दोनों का जन्म भगवान शिव की ‘उडुकई’ (ढोल) से हुआ है। जो लोग भगवान शिव को स्व्ीकार नहीं करते हैं, उन्हें संस्कृत भाषा के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। गणेशन भाजपा के ‘शिकायत निवारण केन्द्र’ के उद्घाटन के बाद बातचीत कर रहे थे।

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता और द्रमुक के कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि उनके पिता तथा पार्टी प्रमुख करुणानिधि के साथ मतभेद हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक पर द्रमुक कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया। स्टालिन ने राज्य के वित्त मंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के इस दावे को 'अभद्र आरोप' बताया कि व्हीलचेयर पर आश्रित करुणानिधि के विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पर्याप्त सुविधाओं की द्रमुक की मांग उनके तथा स्टालिन के बीच समस्या के कारण है। स्टालिन ने एक बयान में कहा कि पन्नीरसेल्वम पिता और पुत्र के बीच मतभेद होने का दावा कर पार्टी और परिवार में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे है। यह उनके मंत्री पद को शोभा नहीं देता। उन्होंने ब्योरा दिए बिना कहा कि पन्नीरसेल्वम इस प्रकार के बयान नहीं देते 'लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए विवश किया गया है।'

चेन्नई: केन्द्र पर परोक्ष निशाना साधते हुए द्रमुक के वरिष्ठ नेता करूणानिधि ने सोमवार को कहा कि दशकों पहले राज्य में हिन्दी के खिलाफ हुए बड़े आंदोलनों की तर्ज पर संस्कृत के खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं इस समय यह कहना चाहूंगा कि कोई भी हिन्दी थोपने के खिलाफ हुए बड़े आंदोलन की तरह संस्कृत के खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए जिम्मेदार नहीं होना चाहिए।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख