ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

चेन्नई: सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने अस्पताल में भर्ती पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों को खत्म करने के लिए उनकी तस्वीरें जारी किए जाने की मांग आज खारिज कर दी और कहा कि अस्पताल नियमित रूप से उनकी तबियत के बारे में बुलेटिनें जारी कर रहा है। पार्टी की प्रवक्ता सी आर सरस्वती ने संवाददाताओं से कहा, ‘अस्पताल उनके स्वास्थ्य के बारे में नियमित रूप से बुलेटिनें साझा कर रहा है। बुलेटिनें साझा किए जाने के बाद भी वे क्या उम्मीद करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हर दिन मंत्रीगण आ रहे हैं और उनसे (मुख्यमंत्री) से मिल रहे हैं क्योंकि स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक हैं।’ जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों को शांत करने के लिए उनकी तस्वीर जारी करने के द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि के सुझाव पर उन्होंने कहा, ‘अगर हम वैसा करते हैं तो वह कहेंगे कि यह फोटोशाप्ड (तस्वीर में हेरफेर) है। वह हमारी आलोचना करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं।’

चेन्नई:द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि ने आज तमिलनाडु सरकार से अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को उचित जानकारी देकर इससे जुड़ी अफवाहों पर विराम लगाने का आग्रह किया और अपनी प्रतिद्वंद्वी नेता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की प्रार्थना की। जयललिता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि यद्यपि हमारे बीच वैचारिक अंतर है लेकिन मेरी इच्छा है कि वह जल्दी ठीक हों और हमेशा की तरह आधिकारिक जिम्मेदारी संभाले।’ करूणानिधि ने कहा कि अपोलो अस्पताल की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर बुलेटिन जारी किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर अवांछित अफवाहें फैलाई जा रही हैं। बुखार और निर्जलीकरण से पीड़ित मुख्यमंत्री का इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर अवांछित अफवाह फैला रहे हैं और उस पर विराम लगाने के लिए मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की उचित जानकारी लोगों को दी जानी चाहिए।’ करूणानिधि ने कहा कि मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री का फोटो जारी किया जाना चाहिए, जिससे किसी भी तरह की अफवाह पर विराम लग जाये। बुखार और निर्जलता की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कुछ दिन तक अस्पताल में रहने की सलाह दी गयी है।

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को ‘बुखार और शरीर में पानी की कमी’ की शिकायत के बाद यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी एस विश्वनाथन ने बताया कि अन्नाद्रमुक की 68 वर्षीय प्रमुख को देर रात यहां अपोलो अस्पताल लाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा मीडिया में कल देर रात जारी एक विज्ञप्ति में विश्वनाथन ने कहा , ‘तमिलनाडु की माननीय मुख्यमंत्री को बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ अधिकारी ने बताया कि अब मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और अस्पताल उनकी देखभाल कर रहा है।

चेन्नई: कावेरी विवाद को लेकर तमिलनाडु में आहूत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे द्रमुक नेता एम के स्टालिन एवं कनिमोई समेत कई नेताओं को आज हिरासत में लिया गया। कावेरी विवाद के मद्देनजर किसानों एवं व्यापारियों ने एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है, जिसका विपक्षी दल ने समर्थन किया है। इस बंद को राज्य में मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। इस बीच, पुलिस ने बताया कि कावेरी विवाद को लेकर कल खुद को आग लगाने वाले युवक की बुरी तरह झुलस जाने के कारण मौत हो गई। नाम तमिझार काची का कार्यकर्ता यह युवक 90 प्रतिशत तक झुलस गया था और उसकी आज सुबह मौत हो गई। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने उसका हरसंभव उपचार किया, लेकिन उसे दिल का दौरा पड़ा और लाख प्रयासों के बावजूद हम उसे बचा नहीं सके।’ कोयंबटूर, तिरपुर और नीलगिरी जिलों में बंद के मद्देनजर कई प्रतिष्ठान बंद रहे, जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हुआ। खबरों के अनुसार शहर के भीतर और आस पास करीब 20,000 लघु एवं मध्यम स्तर की इकाइयां और कपड़ा उद्योग के केंद्र तिरपुर में कपड़े की 30,000 से अधिक फैक्ट्रियां भी बंद रहीं। स्टालिन ने चेन्नई में राजारत्नम स्टेडियम से एग्मोर रेलवे स्टेशन तक एक रैली का नेतृत्व किया। पुलिस ने उनकी रेल रोकने की कोशिश को नाकाम कर दिया जिसके बाद वह सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे टर्मिनल के सामने बैठ गए। पुलिस ने स्टालिन को प्रदर्शनकारियों के साथ हिरासत में ले लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख