ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता और द्रमुक के कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि उनके पिता तथा पार्टी प्रमुख करुणानिधि के साथ मतभेद हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक पर द्रमुक कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया। स्टालिन ने राज्य के वित्त मंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के इस दावे को 'अभद्र आरोप' बताया कि व्हीलचेयर पर आश्रित करुणानिधि के विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पर्याप्त सुविधाओं की द्रमुक की मांग उनके तथा स्टालिन के बीच समस्या के कारण है। स्टालिन ने एक बयान में कहा कि पन्नीरसेल्वम पिता और पुत्र के बीच मतभेद होने का दावा कर पार्टी और परिवार में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे है। यह उनके मंत्री पद को शोभा नहीं देता। उन्होंने ब्योरा दिए बिना कहा कि पन्नीरसेल्वम इस प्रकार के बयान नहीं देते 'लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए विवश किया गया है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख