ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

चेन्नई: पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का हालचाल जानने रविवार को अपोलो अस्पताल पहुंचे। उनके अलावा और भी कई नेता यहां पहुंचे हैं। पूरे राज्य में जयललिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए विशेष प्रार्थनाएं की जा रही हैं। अस्पताल से निकलने के बाद नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं और अपनी नियमित दिनचर्या पर लौट आएं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी।’ तमिल मनीला कांग्रेस के प्रमुख जी के वासन भी जयललिता को देखने अस्पताल पहुंचे। वासन ने कहा उन्हें विशेष चिकित्सीय देखभाल मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ भाकपा नेता और राज्यसभा सांसद डी राजा ने कहा है कि उन्होंने चिकित्सकों और अस्पताल में मौजूद अन्नाद्रमुक के नेताओं से बात की है और जयललिता के स्वस्थ होने की कामना की है। जयललिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए राज्य में कई स्थानों पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही हैं।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी का पानी साझा करने से जुड़े एक पुराने विवाद की सुनवायी के लिए तीन न्यायाधीशों की एक नयी पीठ का गठन किया है। नयी पीठ में न्यायमूर्ति दीपक मिश्र, न्यायमूर्ति अमिताभ राय और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर होंगे। यह पीठ कावेरी जल विवाद से उत्पन्न होने वाले सभी मुद्दों पर 18 अक्तूबर को सुनवायी करेगी। इससे पहले गत चार अक्तूबर को न्यायमूर्ति दीपक मिश्र और न्यायमूर्ति यू यू ललित ने दोनों पक्षों के वकीलों से इससे सहमत हुए थे कि मामले की सुनवायी तीन न्यायाधीशों वाली पीठ को करना चाहिए। पिछली सुनवायी के दौरान पीठ को यह बताया गया था कि जब कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के आदेश के खिलाफ अपील दायर की गई तो यह निर्णय किया गया था कि मामले की सुनवायी तीन न्यायाधीशों की पीठ करेगी।

चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट जारी करने के निर्देश के बीच मुख्यमंत्री का इलाज कर रहे अपोलो अस्पताल ने मंगलवार को कहा कि जयललिता की सेहत में 'सुधार' हो रहा है और उनका इलाज जारी है। मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को एक अर्जी की सुनवाई करते हुए तमिलनाडु सरकार को मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य अपडेट जारी करने के निर्देश दिए। अपोलो अस्पताल ने कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत में ‘सुधार हो रहा’ है और एंटीबायटिक एवं अन्य क्लीनिकल उपायों को अपनाने के साथ-साथ पहले की तरह इलाज जारी है। अपोलो अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी सुबैया विश्वनाथन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘पहले वाली लाइन पर ही इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम माननीय मुख्यमंत्री की सेहत पर नजर रख रही है।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सेहत में ‘सुधार जारी है।’ उन्होंने यह भी कहा कि जयललिता को अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है। सोमवार को विश्वनाथन ने कहा था कि संक्रमण के इलाज के लिए उचित एंटीबायटिक, सांस लेने में सुविधा के उपाय और अन्य संबंधित क्लीनिकल उपायों सहित इलाज की पूरी योजना का पालन किया जा रहा है। बीते 22 सितंबर को जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद दो अक्तूबर को पहली बार अस्पताल ने कहा था कि मुख्यमंत्री को हुए ‘संक्रमण’ का इलाज किया जा रहा है।

चेन्‍नई: मद्रास हाईकोर्ट ने एक अर्जी पर मंगलवार को तमिलनाडु सरकार को राज्‍य की मुख्‍यमंत्री जे. जयललिता के स्वास्थ्य अपडेट जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में सरकार के वकील को कल (बुधवार) जानकारी देने को कहा गया है। गौर हो कि मद्रास हाईकोर्ट में आज एक जनहित याचिका दायर कर सरकार से मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इसमें उस बैठक के फोटो जारी करने की मांग भी की गई है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और अधिकारियों के साथ अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ही यह बैठक ली है। यह जनहित याचिका रामास्वामी ने दायर की है जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने याचिका में कहा है कि तमिलनाडु के लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता का स्वास्थ्य कैसा है। बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी पार्टी एआईएडीएमके ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है कि मुख्‍यमंत्री गंभीर रूप से बीमार हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख