ताज़ा खबरें
एनईपी पर संसद में हंगामा: सीएम स्टालिन का धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा

नई दिल्ली: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में शुक्रवार से ही एक बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे की मंगलवार को मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेस्क्यू टीम को 72 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चा मृत मिला है। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव जे. राधाकृष्णन ने कहा कि 2 वर्षीय बच्चे का शरीर अब गलने की अवस्था में है. हमने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ये दुखद है कि जिस बोरवेल में बच्चा गिरा था उससे बदबू आने लगी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल खुदाई प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, दो साल के बच्चे सुजीत विल्सन की बॉडी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि 25 अक्टूबर को ही सुजीत बोरवेल में गिर गया था। बता दें कि तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में एक बोरवेल में गिरा तीन साल का बच्चा 72 घंटों से अधिक समय से 88 फुट की गहरायी में फंसा हुआ था और पथरीली मिट्टी तथा बारिश के कारण बचाव अभियान बाधित होने से उसकी सलामती को लेकर चिंता बढ़ गयी थी। बच्चा शुक्रवार शाम को साढ़े पांच बजे अपने घर के समीप खेलते समय बोरवेल में गिर गया था।

चेन्नई: पुलिस ने यहां शुक्रवार को हवाई अड्डे और चीनी राष्ट्रपति के ठहरने वाले होटल के बाहर कथित रूप से प्रदर्शन की कोशिश कर रहे 11 संदिग्ध तिब्बतियों को हिरासत में लिया। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग इसी होटल में ठहरने वाले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। शी चिनफिंग शुक्रवार और शनिवार को तटीय शहर मामल्लापुरम के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दूसरी अनौपचारिक बैठक करने वाले हैं।

पुलिस ने तिब्बती झंडे के साथ मौजूद एक शख्स को वहां से दूर ले गयी और यहां पहुंचने के बाद चीनी राष्ट्रपति जिस होटल में ठहरने वाले हैं उसके बाहर अचानक प्रदर्शन की कोशिश कर रहे चार अन्य को भी दूर ले गयी। कुछ पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी को एक ऑटोरिक्शा में बैठा कर दूर ले गये, जबकि चार अन्य को पुलिस वाहन में ले जाया गया। इस बीच हवाईअड्डा पुलिस ने बताया कि उन्होंने शी के पहुंचने से पहले हवाईअड्डा पर प्रदर्शन की कोशिश कर रहे छह तिब्बतियों को हिरासत में लिया।

मामल्लापुरम (तमिलनाडु): तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के नजदीक तटीय शहर मामल्लपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 11 और 12 अक्तूबर को दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होने जा रही है। इसके लिए पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही, इलाके का सौंदर्यीकरण और अन्य तैयारियां अंतिम चरण में है। कश्मीर के मुद्दे पर संबंधों में आई असहजता के बीच प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग आतंकवाद से निपटने समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के लिए तमिलनाडु के तटीय शहर मामल्लपुरम में शिखर वार्ता करेंगे।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि शहर के पास तटरक्षक जहाज ने लंगर डाल दिया है। तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से आए 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की यहां तैनाती की गई है। मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता चीन के वुहान में 2018 में हुई थी। उसके कुछ महीने पहले ही डोकाला में दोनों देशों की सेनाओं के बीच 73 दिनों तक गतिरोध रहा था। शहर में जगह-जगह दोनों नेताओं की तस्वीर वाले बैनर लगाए गए हैं। उनपर तमिल, हिंदी और चीनी भाषा में स्वागत संदेश लिखे हुए हैं।

विल्लुपुरम: तमिलनाडु के कानून मंत्री और एआईएडीएमके नेता सी वी शणमुगम के 26 वर्षीय भांजे ने विल्लुपुरम के तिंदीवनम स्थित उनके आवास में खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक मंत्री के भतीजे ई लोकेश ने रविवार सुबर 4 बजे घर के अंदर आत्महत्या कर ली। इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पहले तल पर स्थित ई लोकेश का कमरा काफी देर तक बंद रहा। जब डोमेस्टिक हेल्प ने कमरा खोला तो ई लोकेश अंदर मृत अवस्था में पड़े थे। उनकी मौत फांसी से झूलने की वजह से हुई है।'

पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए विल्लुपुरम के मुंडीयमपक्कम गवर्नमेंट हॉस्टिपल भेजा गया। लोकेश हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से 'इलेक्ट्रिक एंड इलेक्टॉनिक्स इंजीनियरिंग' में बैचलर की पढ़ाई समाप्त कर तमिलनाडु अपने घर लौटे थे। बचपन में अपनी मां की मृत्यु के बाद लोकेश अपने मामा सी वी शणमुगम के परिवार के साथ तिंदीवनम स्थित घर में ही रहते थे। इस घटना के समय कानून मंत्री शणमुगम घर पर उपस्थित नहीं थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख