ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: पुलिस ने यहां शुक्रवार को हवाई अड्डे और चीनी राष्ट्रपति के ठहरने वाले होटल के बाहर कथित रूप से प्रदर्शन की कोशिश कर रहे 11 संदिग्ध तिब्बतियों को हिरासत में लिया। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग इसी होटल में ठहरने वाले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। शी चिनफिंग शुक्रवार और शनिवार को तटीय शहर मामल्लापुरम के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दूसरी अनौपचारिक बैठक करने वाले हैं।

पुलिस ने तिब्बती झंडे के साथ मौजूद एक शख्स को वहां से दूर ले गयी और यहां पहुंचने के बाद चीनी राष्ट्रपति जिस होटल में ठहरने वाले हैं उसके बाहर अचानक प्रदर्शन की कोशिश कर रहे चार अन्य को भी दूर ले गयी। कुछ पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी को एक ऑटोरिक्शा में बैठा कर दूर ले गये, जबकि चार अन्य को पुलिस वाहन में ले जाया गया। इस बीच हवाईअड्डा पुलिस ने बताया कि उन्होंने शी के पहुंचने से पहले हवाईअड्डा पर प्रदर्शन की कोशिश कर रहे छह तिब्बतियों को हिरासत में लिया।

मामल्लापुरम (तमिलनाडु): तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के नजदीक तटीय शहर मामल्लपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 11 और 12 अक्तूबर को दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होने जा रही है। इसके लिए पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही, इलाके का सौंदर्यीकरण और अन्य तैयारियां अंतिम चरण में है। कश्मीर के मुद्दे पर संबंधों में आई असहजता के बीच प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग आतंकवाद से निपटने समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के लिए तमिलनाडु के तटीय शहर मामल्लपुरम में शिखर वार्ता करेंगे।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि शहर के पास तटरक्षक जहाज ने लंगर डाल दिया है। तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से आए 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की यहां तैनाती की गई है। मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता चीन के वुहान में 2018 में हुई थी। उसके कुछ महीने पहले ही डोकाला में दोनों देशों की सेनाओं के बीच 73 दिनों तक गतिरोध रहा था। शहर में जगह-जगह दोनों नेताओं की तस्वीर वाले बैनर लगाए गए हैं। उनपर तमिल, हिंदी और चीनी भाषा में स्वागत संदेश लिखे हुए हैं।

विल्लुपुरम: तमिलनाडु के कानून मंत्री और एआईएडीएमके नेता सी वी शणमुगम के 26 वर्षीय भांजे ने विल्लुपुरम के तिंदीवनम स्थित उनके आवास में खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक मंत्री के भतीजे ई लोकेश ने रविवार सुबर 4 बजे घर के अंदर आत्महत्या कर ली। इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पहले तल पर स्थित ई लोकेश का कमरा काफी देर तक बंद रहा। जब डोमेस्टिक हेल्प ने कमरा खोला तो ई लोकेश अंदर मृत अवस्था में पड़े थे। उनकी मौत फांसी से झूलने की वजह से हुई है।'

पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए विल्लुपुरम के मुंडीयमपक्कम गवर्नमेंट हॉस्टिपल भेजा गया। लोकेश हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से 'इलेक्ट्रिक एंड इलेक्टॉनिक्स इंजीनियरिंग' में बैचलर की पढ़ाई समाप्त कर तमिलनाडु अपने घर लौटे थे। बचपन में अपनी मां की मृत्यु के बाद लोकेश अपने मामा सी वी शणमुगम के परिवार के साथ तिंदीवनम स्थित घर में ही रहते थे। इस घटना के समय कानून मंत्री शणमुगम घर पर उपस्थित नहीं थे।

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि विश्व की भारत से ‘बहुत उम्मीदें’ हैं और उनकी सरकार देश को ‘महानता’ के उस रास्ते पर ले जाएगी जहां वह पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस साल लोकसभा चुनाव में सत्ता में फिर से आने के बाद तमिलनाडु के पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान को दोहराया।

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में संपन्न अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान मैंने देखा कि विश्व की आगे बढ़ रहे भारत से बहुत उम्मीदें हैं। हम निश्चित तौर पर भारत का तेजी से कल्याण सुनिश्चित करेंगे। हम इसे इतना महान देश बनाएंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगा।’’ उन्होंने कहा कि देश को महान बनाना केवल केंद्र सरकार का काम नहीं है बल्कि यह 130 करोड़ नागरिकों की भी जिम्मेदारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख