ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कोयंबटूर में 2010 में हुए बलात्कार एवं हत्याकांड मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे दोषी की वह पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी जिसमें उसने मृत्युदंड बरकरार रखने के उसके आदेश की समीक्षा किए जाने का अनुरोध किया था। दोषी मनोहरन को 2010 में कोयंबटूर में एक नाबालिग लड़की का सामूहिक बलात्कार और बाद में उसकी तथा उसके भाई की हत्या करने के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी।

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने एक के मुकाबले दो के बहुमत से फैसला सुनाते हुए कहा कि दोषी मनोहरन की मौत की सजा को बरकरार रखने वाले फैसले की समीक्षा करने का कोई आधार नहीं है। न्यायमूर्ति नरीमन और न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी जबकि न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने कहा कि केवल सजा के बिंदु पर उनका विचार अलग है।

चेन्नई: तमिलनाडु में वॉर्डन ने इंजीनियरिंग के एक छात्र के घर वालों से उसकी शिकायत कर दी कि वह ज्यादातर समय कॉलेज में अनुपस्थित रहता है और छात्रावास में भी नहीं आता, जिससे गुस्साए छात्र ने वॉर्डन की चाकूओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। यह घटना तमिलनाडु के त्रिरुचिरापल्ली में हुई। जब 45 वर्षीय जी वेंकटारमण को एक छात्र ने चाकुओं से उनके पेट और गले पर हमला किया, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र ने कॉलेज जाना बंद कर दिया था और हाल ही में वह अधिकारियों को बिना बताए चार दिनों के लिए छात्रावास से गायब था। जिसके बाद वार्डन ने छात्र की शिकायत उसके माता-पिता से कर दी। माता-पिता को जब अपने बेटे की इस हरकत का पता चला तो उन्होंने उसकी जमकर डांट लगाई।

चेन्नई: तमिलनाडु के छह जिले भारी बारिश का सामना कर रहे हैं। तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, थेनी, निरुद्धनगर, वेल्लोर और रामनाथपुरम के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एक अलर्ट भी जारी किया है। प्रशासन ने मछुआरों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।

चेन्नई में भारतीय मौसम विभाग के दक्षिण क्षेत्र प्रमुख बालाचंद्रन ने बताया कि अगले 24 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु में व्यापक रूप से बारिश होने की उम्मीद है। कन्याकुमारी और मदुरै सहित 16 जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। तमिलनाडु के अलावा मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। तेलंगाना, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

नई दिल्ली: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में शुक्रवार से ही एक बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे की मंगलवार को मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेस्क्यू टीम को 72 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चा मृत मिला है। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव जे. राधाकृष्णन ने कहा कि 2 वर्षीय बच्चे का शरीर अब गलने की अवस्था में है. हमने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ये दुखद है कि जिस बोरवेल में बच्चा गिरा था उससे बदबू आने लगी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल खुदाई प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, दो साल के बच्चे सुजीत विल्सन की बॉडी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि 25 अक्टूबर को ही सुजीत बोरवेल में गिर गया था। बता दें कि तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में एक बोरवेल में गिरा तीन साल का बच्चा 72 घंटों से अधिक समय से 88 फुट की गहरायी में फंसा हुआ था और पथरीली मिट्टी तथा बारिश के कारण बचाव अभियान बाधित होने से उसकी सलामती को लेकर चिंता बढ़ गयी थी। बच्चा शुक्रवार शाम को साढ़े पांच बजे अपने घर के समीप खेलते समय बोरवेल में गिर गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख