विल्लुपुरम: तमिलनाडु के कानून मंत्री और एआईएडीएमके नेता सी वी शणमुगम के 26 वर्षीय भांजे ने विल्लुपुरम के तिंदीवनम स्थित उनके आवास में खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक मंत्री के भतीजे ई लोकेश ने रविवार सुबर 4 बजे घर के अंदर आत्महत्या कर ली। इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पहले तल पर स्थित ई लोकेश का कमरा काफी देर तक बंद रहा। जब डोमेस्टिक हेल्प ने कमरा खोला तो ई लोकेश अंदर मृत अवस्था में पड़े थे। उनकी मौत फांसी से झूलने की वजह से हुई है।'
पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए विल्लुपुरम के मुंडीयमपक्कम गवर्नमेंट हॉस्टिपल भेजा गया। लोकेश हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से 'इलेक्ट्रिक एंड इलेक्टॉनिक्स इंजीनियरिंग' में बैचलर की पढ़ाई समाप्त कर तमिलनाडु अपने घर लौटे थे। बचपन में अपनी मां की मृत्यु के बाद लोकेश अपने मामा सी वी शणमुगम के परिवार के साथ तिंदीवनम स्थित घर में ही रहते थे। इस घटना के समय कानून मंत्री शणमुगम घर पर उपस्थित नहीं थे।
पुलिस ने लोकेश के फोन को जब्त किया है और मौत के पीछे के कारणों की छानबीन कर रही है।