ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी छात्र नेता कन्हैया कुमार की जमानत अर्जी पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई। दूसरी तरफ जेएनयू विवाद में आरोपी पांच में से दो छात्रों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बुधवार तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत का विरोध किया। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए कि वह इस मामले में जांच की रिपोर्ट बुधवार यानी कल कोर्ट के सामने रखे। इस मामले में कल (बुधवार) सुनवाई होगी। अपनी जमानत अर्जी में कन्हैया ने दावा किया है कि उन्हें साक्ष्यों को दरकिनार कर एक एफआईआर के आधार पर गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है । कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में शनिवार को तेजाब हमले की शिकार हुयीं आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता सोनी सोरी को अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए रविवार को दिल्ली लाया गया। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रमन सिंह सरकार से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा है। सोरी को आप पार्टी राजधानी लेकर आयी और उन्हें अस्पताल लेकर गई क्योंकि स्थानीय चिकित्सक रसायन की पहचान करने और उनका इलाज करने में असमर्थ थे। सोरी आप पार्टी की टिकट पर 2014 लोकसभा चुनाव लड़ी थीं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत पीड़ादायक। हर जगह क्या हो रहा है? उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी। छत्तीसगढ़ सरकार को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।’ आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में सोनी सोरी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती है। सोरी देश की एक प्रतिष्ठित नेता हैं और निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार के खिलाफ उनकी लड़ाई अनुकरणीय है।’

नई दिल्ली: हरियाणा में जाट आंदोलनकारियों ने मुनक नहर पर कब्जा जमा लिया है और वहां तोड़फोड़ भी चाई है, जिससे दिल्ली में पानी की समस्या हो गई है। इसी नहर से दिल्ली को पानी की आपूर्ति होती है। राष्ट्रीय राजधानी में पानी के संकट को देखते हुए यहां सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को ट्विटर पर लिखा है कि पानी की समस्या के कारण कल (सोमवार) सभी स्कूल बंद रहेंगे। अब पानी नहीं बचा है और फिलहाल पानी मिलने की उम्मीद भी नहीं है। सरकार ने यह घोषणा भी की है कि कुछ अति महत्वपूर्ण लोगों को छोड़कर सभी लोगों को पानी की आपूर्ति सीमित मात्रा में समान रूप से की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश, अस्पतालों, रक्षा प्रतिष्ठानों, अग्निशमन को छोड़कर अन्य सभी को सीमित मात्रा में बराबर पानी दिया जाएगा। केजरीवाल ने लिखा, कृपया पानी बचाएं।

नई दिल्ली: हरियाणा में जारी जाट आंदोलन के चलते एक-दो दिन में दिल्ली में जलापूर्ति के उल्लेखनीय रूप से प्रभावित होने के अंदेशों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजीबी) को निर्देश दिया वह संकट पर तत्काल सुनवाई का आग्रह करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाए। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने डीजीबी अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और हालात के सामान्य होने तक जल आपूर्ति को तर्कसंगत करने का फैसला किया। मिश्रा ने कहा कि जाट आंदोलनकारियों ने मुनक नहर के गेट तोड़ दिए, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने डीजीबी को तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा, क्योंकि अगर यथाशीघ्र आपूर्ति सामान्य नहीं बनाई गई तो जल संकट पैदा हो सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख