ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने मंगवलार को कहा कि छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई कराने और उस पर लगे देशद्रोह के आरोप को हटाने से संबंधित दोनों ही मुद्दे उसके नियंत्रण से परे हैं। जेएनयू प्रशासन ने यह बात शिक्षकों और छात्रों की इन मांगों के बीच कही कि उसे कन्हैया कुमार की रिहाई और उस पर लगे देशद्रोह के आरोप को हटाने की मांग करनी चाहिए। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भूपेंद्र जुत्शी ने कहा, ‘‘हमने कन्हैया को गिरफ्तार नहीं किया है, हमने किसी पर देशद्रोह का आरोप भी नहीं लगाया है। इस मामले पर संज्ञान लेना पुलिस और अदालत का काम है। ये दोनों मांग हमारे नियंत्रण से बाहर हैं।’’

नई दिल्ली: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में पत्रकारों, जेएनयू छात्रों और शिक्षकों पर हमला करते कैमरे में दिखे वकीलों में से एक यशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में हिंसा की अगुवाई करने वाले विक्रम सिंह चौहान उन तीन वकीलों में शामिल था, जिन्हें कैमरे पर पिटाई करते देखा गया था। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने इस बात पर जोर दिया था कि इन लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी। बस्सी का बयान उस वक्त आया है जब एक टीवी चैनल पर एक स्टिंग प्रसारित किया जिसमें इन वकीलों ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पटियाला हाउस परिसर में पुलिस लॉकअप में पीटने का दावा किया है। एक समाचार चैनल की ओर से प्रसारित स्टिंग ऑपरेशन में पिछले सप्ताह कोर्ट में हुई हिंसा के मामले के आरोपी दो वकील जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार को जमकर पीटने का दावा करते दिख रहे हैं।

नई दिल्ली: रोहित वेमुला के लिए दिल्ली में निकाले गए मार्च में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे। इस मौके पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दे डाली कि स्टूडेंट से पंगे मत लेना। उन्होंने कहा कि अगर छात्र एक हो गए तो कुर्सी हिला देते हैं। उन्होंने कहा कि जिस युवा वर्ग ने आपको पीएम बनाया, वे आपके खिलाफ हो गए। ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार देश के छात्रों के साथ 'लड़ाई' लड़ रही है। आम आदमी पार्टी के नेता ने केंद्रीय मंत्रियों पर रोहित वेमुला को खुदकुशी के लिए 'उकसाने' का भी आरोप लगाया। 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के दौरान रोहित वेमुला के परिजन भी मौजूद थे। मार्च में शामिल प्रदर्शनकारी हाथों में तिरंगे झंडे के अलावा बैनर लिए हुए थे। इस दौरान उन्‍होंने शिक्षा में जाति को लेकर भेदभाव दूर करने की भी मांग की। गौरतलब है कि ये दोनों नेता रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद हैदराबाद भी गए थे।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका का विरोध किया है। इस बारे में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं,अगर कन्हैया जमानत पर बाहर आया तो वह जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने उसकी जमानत का विरोध इसलिए किया है जिससे जमानत पर बाहर आने पर कन्हैया जांच प्रक्रिया और गवाहों पर दबाव न डाल सके। उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए कि वह इस मामले में जांच की रिपोर्ट कल (बुधवार) अदालत के समक्ष रखे। जस्टिस प्रतिभा रानी ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और उसे बुधवार तक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा। इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कन्हैया के अपील करने पर कहा था कि दिल्ली पुलिस उसकी जमानत का विरोध नहीं करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख