ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी छात्र नेता कन्हैया कुमार की जमानत अर्जी पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई। दूसरी तरफ जेएनयू विवाद में आरोपी पांच में से दो छात्रों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बुधवार तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत का विरोध किया। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए कि वह इस मामले में जांच की रिपोर्ट बुधवार यानी कल कोर्ट के सामने रखे। इस मामले में कल (बुधवार) सुनवाई होगी। अपनी जमानत अर्जी में कन्हैया ने दावा किया है कि उन्हें साक्ष्यों को दरकिनार कर एक एफआईआर के आधार पर गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है । कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

इस बीच दिल्ली पुलिस और दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में 17 फरवरी को हुई हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट की नियुक्त समिति से अपनी रिपोर्टों में अलग राय रखते नजर आ रहे हैं। ये रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई है। दूसरी तरफ जेएनयू विवाद में आरोपी पांच में से दो छात्रों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। पिछले 10 दिनों से लापता ये छात्र कल रात ही जेएनयू कैंपस में सामने आए। आरोपी उमर खालिद और अन्य दो छात्रों ने सरेंडर से पहले सुरक्षा देने की भी मांग की है। कोर्ट ने फिलहाल औपचारिक कारणों से खालिद की अर्जी को खारिज कर दिया है और अब खालिद कल (बुधवार) फिर से इस संबंध में नई अर्जी दाखिल करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख