ताज़ा खबरें
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ
राणा का प्रत्यर्पण यूपीए सरकार के कूटनीतिक प्रयासों का नतीजा: कांग्रेस

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में शनिवार को तेजाब हमले की शिकार हुयीं आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता सोनी सोरी को अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए रविवार को दिल्ली लाया गया। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रमन सिंह सरकार से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा है। सोरी को आप पार्टी राजधानी लेकर आयी और उन्हें अस्पताल लेकर गई क्योंकि स्थानीय चिकित्सक रसायन की पहचान करने और उनका इलाज करने में असमर्थ थे। सोरी आप पार्टी की टिकट पर 2014 लोकसभा चुनाव लड़ी थीं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत पीड़ादायक। हर जगह क्या हो रहा है? उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी। छत्तीसगढ़ सरकार को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।’ आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में सोनी सोरी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती है। सोरी देश की एक प्रतिष्ठित नेता हैं और निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार के खिलाफ उनकी लड़ाई अनुकरणीय है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख