ताज़ा खबरें
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
राहुल गांधी बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में करेंगे शिरकत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए

नई दिल्ली: पड़ोसी राज्य हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की वजह से परिवहन व्यवस्था बाधित होने से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फूलगोभी और आलू जैसी सब्जियों के थोक बिक्री मूल्य मामूली रूप से बढ़े हैं, जबकि दूध की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। आजादपुर मंडी के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर विरोध प्रदर्शन जारी रहता है, तो राष्ट्रीय राजधानी में सब्जियों की आपूर्ति आगे और प्रभावित होगी। प्रमुख दूध उत्पादक कंपनी अमूल ने पहले ही अपने रोहतक संयंत्र में परिचालन को बंद कर दिया है, जहां पांच लाख लीटर प्रतिदिन दूध उत्पादन क्षमता है, जबकि क्वालिटी लिमिटेड ने कहा है कि उसने अपने सिरसा और फतेहाबाद चिलिंग सेंटर से दूध संग्रहण का काम रोक दिया है। प्रदर्शन के कारण परिवहन व्यवस्था बाधित होने से मौजूदा समय में दिल्ली-एनसीआर में दूध की मांग को उत्तर प्रदेश की बढ़ी हुई आपूर्ति से पूरा किया जा रहा है, जबकि सब्जियों की मांग को पड़ोसी राज्य राजस्थान से पूरा किया जा रहा है।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि वह राज्यसभा और लोकसभा में से कहीं से भी पार्टी का प्रतिनिधत्व करना चाहते हैं, लेकिन राज्यसभा का विषय पहले आ रहा है, इसलिए उनका कहना है कि वे उच्च सदन में जाकर अपनी बात रखना चाहते हैं। एबीपी न्यूज के कार्यक्रम 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में विश्वास ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं तो दोनों जगह जाना चाहता हूं। राज्यसभा पहले आ रही है इसलिए मैं चाहता हूं कि वहां जाऊं। मैं राज्यसभा में जाना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि मैं वहां जाकर अपनी बात रखूं।' विज्ञप्ति के अनुसार, आप नेता ने कहा कि पार्टी के पास तीन सीटें भी हैं। अगर पार्टी चाहेगी कि मैं पिछली बार की तरह लोकसभा में जाऊं तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं। लोकसभा चुनाव 2019 में हैं, जिसमें अभी वक्त है, इसलिए मैं चाहता हूं कि उच्च सदन में जाकर विभिन्न विषयों पर अपनी और पार्टी की बात रखूं।

नई दिल्ली: दिल्ली के पुलिस प्रमुख बी एस बस्सी ने एक पैरोडी अकाउंट से किये गए ट्वीट के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एक टीवी पत्रकार पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘खुद का गुणगान’ करने वाला करार दिया। पैरोडी अकाउंट टीवी पत्रकार रवीश कुमार के नाम से मिलता-जुलता है लेकिन यह उनका अकाउंट नहीं है। बस्सी एक ट्वीट पर जवाब दे रहे थे, जिसमें खाकी को लेकर उनकी ‘प्रतिबद्धता’ पर सवाल उठाया गया और हैरानी जतायी गयी कि उनकी निष्ठा वर्दी के प्रति है या निक्कर के प्रति। निक्कर के जरिए परोक्ष रूप से आरएसएस का हवाला दिया गया। केजरीवाल ने ‘एटदरेट ऑफ आरएवीआईआईएसएच एनडीटीवी से बस्सी की आलोचना वाले ट्विटर मैसेज को रीट्वीट किया। हालांकि, यह अकाउंट टीवी पत्रकार रवीश कुमार का नहीं है।

नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली की भारत यात्रा पर विरोध जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेसकोर्स रोड स्थित आवास पर जाने की कोशिश कर रहे 21 मधेसियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए सभी लोग मधेसी हैं। इन लोगों को आज सुबह तब हिरासत में लिया गया जब वे प्रधानमंत्री आवास जा रहे थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले दौरे में ओली कल छह दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। अपने इस प्रवास में वह भारतीय नेतृत्व के साथ गहन बातचीत करेंगे जो खासतौर पर हिमालयी देश के नए संविधान से जुड़े मुद्दों के कारण प्रभावित हो रहे संबंधों में सुधार पर केंद्रित होगी। समझा जाता है कि भारत नेपाल से संविधान को अधिक समावेशी बनाने का ‘‘अधूरा काम’’ पूरा करने के लिए कहेगा ताकि मधेसी समुदाय की चिंताओं का समाधान हो सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख