ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मामले में अभियोजन ने कहा कि गिरफ्तार किए गए जेएनयू के दो अन्य छात्र उमर खालिद और अनिर्बन भट्टाचार्य से उनका सामना कराने के लिए हिरासत की जरूरत है। एक सूत्र ने बताया कि अदालत ने छात्र नेता की एक दिन की पुलिस हिरासत की याचिका मंजूर कर ली। 12 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार किया गया और बाद में पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पुलिस ने बुधवार को कन्हैया के पेशी वारंट के लिए इस आधार पर आवेदन दिया कि जेएनयू के विवादास्पद कार्यक्रम के संबंध में दो अन्य छात्रों के बयानों में विसंगति के मद्देनजर उनसे सामना कराना है।

नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान से भाजपा की युवाई इकाई एबीवीपी ने मार्च निकाला है। एबीवीपी का यह मार्च दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी में कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाए जाने के विरोध में था। इस मार्च में बड़ी संख्या में एबीवीपी के समर्थक छात्र आए। उधर, कर्नाटक में भी इस प्रकार की रैली निकाली गई है। इस रैली में लोग देश समर्थन के नारे लगा रही थे। उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया है कि कैसे पार्टी इस पूरे घटनाक्रम में अपनी बात रखें। उन्होंने कहा कि जेएनयू के मुद्दे पर पार्टी को आक्रामक रूप से हमलों का जवाब देना चाहिए। बता दें कि जेएनयू में एक कार्यक्रम में कथित रूप से भारत के विरुद्ध नारेबाजी की गई थी। इस कार्यक्रम में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी लगाई गई।

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर रवींद्र गुप्ता ने बुधवार को अधिकारियों को अपने इलाकों में अगले महीने तक करीब एक लाख कचरा पेटी लगाने का काम शुरू करने का निर्देश दिया। गुप्ता ने कहा, ‘हम तैयार रहना और अपने इलाकों को साफ सुथरा रखना चाहते हैं। हम अपने उद्यानों को सजा संवार रहे हैं, सड़कों को साफ कर रहे हैं और अपने स्ट्रीट लाइटों एवं फुटपाथ की मरम्मत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जब हमारे इलाके का दौरा करें तो हम तैयार रहना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब तक किए गए काम का आकलन कर सकते हैं। इसी बीच दिल्ली की मंत्रिमंडल ने बुधवार को वैक्यूम क्लीनर से सड़कों की सफाई करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस पहल का उद्देश्य सड़कों की सफाई के दौरान उठने वाले धूल के स्तर को कम करना है जो खासकर गर्मी के दिनों में वायु प्रदूषण बढ़ाते हैं।

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते पटियाला हाउस कोर्ट के परिसर में पत्रकारों और जेएनयू के छात्रों-शिक्षकों पर हमलों का चेहरा बन चुके वकील विक्रम सिंह चौहान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बीते 15 और 17 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों की ओर से पत्रकारों और छात्रों पर किए गए हमले के दौरान चौहान की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई थीं। उसे हमलावर वकीलों की अगुवाई करते देखा गया था। सम्मन जारी किए जाने के छह दिन बाद चौहान बुधवार को पुलिस के सामने पेश हुआ। चौहान सहित हमला करने वाले वकीलों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न होने के विरोध में कई प्रदर्शन हुए थे। सोमवार को एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन दिखाया था, जिसमें चौहान को जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पिटाई का दंभ भरते देखा जा रहा था। देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया को 17 फरवरी को अदालत में लाया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख