ताज़ा खबरें
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

हैदराबाद: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया। सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। जोस बटलर खाता तक नहीं खोल पाए। साई सुदर्शन 5 रन बनाकर आउट हुए। रदरफोर्ड 35 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन 43 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह गुजरात ने 16.4 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 152 रन बनाए। इस दौरान नितीश रेड्डी ने 31 रनों की पारी खेली। अभिषेक शर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अनिकेत वर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए। क्लासेन 31 रनों का योगदान देकर आउट हुए।

गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट लिए। साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए।

लगातार तीसरी जीत के साथ शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उनके खाते में छह अंक हो गए हैं और नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। वहीं, पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम 10वें स्थान पर है। उनका नेट रन रेट -1.629 है। शीर्ष पर छह अंक और 1.257 नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख