ताज़ा खबरें
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली: एबीवीपी से जुड़े हुए कुछ लोगों ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया जहां शाहरूख खान एक समारोह में शामिल होने आए थे। इन लोगों ने अभिनेता के खिलाफ नारे लगाते हुए उन्हें वापस जाने को कहा। ‘दिलवाले’ के 50 वर्षीय अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘फैन’ का गाना लांच करने अपने कॉलेज में आए हुए थे। करीब दस छात्रों ने कॉलेज के गेट के बाहर खड़े होकर ‘शाहरूख वापस जाओ’ के नारे लगाए। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘शाहरूख के पहुंचने से पहले कुछ छात्रों ने प्रवेश द्वार के बाहर कुछ मिनट तक नारेबाजी की। हमने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा और कुछ समय बाद वे चले गए।

नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाये जाने के बाद आलोचना का सामना कर रहे दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि छात्र नेता के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से निकलते समय बस्सी ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘हम लोगों के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।’ बस्सी से खुफिया एजेंसियों की उन रिपोटरें के बारे में पूछा गया जिसके अनुसार कन्हैया ने शायद उस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र-विरोधी नारे नहीं लगाये थे या भड़काउ भाषण नहीं दिया था जो कार्यक्रम इस पूरे विवाद के केंद्र में है। उन्होंने कहा कि वह कुछ अधिकारियों को एट होम कार्यक्रम के लिए निमंत्रित करने पीएमओ आये थे। बस्सी आज शाम आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने आज (बुधवार) आरोप लगाया कि जेएनयू छात्र संघ के गिरफ्तार अध्यक्ष कन्हैया कुमार को ‘‘गलत ढंग से’’ फंसाया गया है । उन्होंने कहा कि वह अदालत में उसकी पैरवी करने के लिए तैयार हैं । भूषण ने कहा, ‘‘मैं कन्हैया कुमार की पैरवी करने को तैयार हूं । मैं आम तौर पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में व्यस्त रहता हूं, लेकिन यदि जरूरत हुई, तो मैं उसकी पैरवी करूंगा क्योंकि वह एक अच्छा छात्र नेता हैं जिन्हें गलत ढंग से फंसाया गया है ।’’ भूषण और योगेंद्र यादव द्वारा बनाया गया संगठन स्वराज अभियान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों का समर्थन कर रहा है जो देशद्रोह के आरोप में कुमार की गिरफ्तारी के मद्देनजर आंदोलन कर रहे हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक कार्टून पोस्ट किया है। इस कार्टून में हनुमान जैसा दिख रहा रहा एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आश्वस्त कर रहा है कि लोगों का ध्यान अन्य ज्वलंत मुद्दों से हटाकर जेएनयू की तरफ कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना की। केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कार्टून को पोस्ट किया, जो आज एक राष्ट्रीय दैनिक में छपा हुआ है। कुछ मिनट के अंदर ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा कि केजरीवाल ने हनुमान का अपमान किया। एक व्यक्ति ने हैदराबाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और 'धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए' उनके खिलाफ 'उपयुक्त कार्रवाई' किए जाने की मांग की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख