ताज़ा खबरें
बंगाल में अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की करूंगी रक्षा: सीएम ममता
वक्फ विधेयक, धर्म की स्वतंत्रता और संविधान विरोधी कदम: राहुल गांधी
अमेरिका ने 26% टैरिफ लगा दिया, लेकिन संसद में चर्चा नहीं हुई: खड़गे
राम रहीम को फिर मिली फरलो, इस बार 21 दिन सलाखों से रहेगा बाहर
भारत समेत कई देशों पर ट्रंप का नया टैरिफ लागू, चीन पर 104% शुल्क

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि वह राज्यसभा और लोकसभा में से कहीं से भी पार्टी का प्रतिनिधत्व करना चाहते हैं, लेकिन राज्यसभा का विषय पहले आ रहा है, इसलिए उनका कहना है कि वे उच्च सदन में जाकर अपनी बात रखना चाहते हैं। एबीपी न्यूज के कार्यक्रम 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में विश्वास ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं तो दोनों जगह जाना चाहता हूं। राज्यसभा पहले आ रही है इसलिए मैं चाहता हूं कि वहां जाऊं। मैं राज्यसभा में जाना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि मैं वहां जाकर अपनी बात रखूं।' विज्ञप्ति के अनुसार, आप नेता ने कहा कि पार्टी के पास तीन सीटें भी हैं। अगर पार्टी चाहेगी कि मैं पिछली बार की तरह लोकसभा में जाऊं तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं। लोकसभा चुनाव 2019 में हैं, जिसमें अभी वक्त है, इसलिए मैं चाहता हूं कि उच्च सदन में जाकर विभिन्न विषयों पर अपनी और पार्टी की बात रखूं।

भ्रष्टाचार की लड़ाई में बड़ी भूमिका के बारे में एक सवाल के जवाब में विश्वास ने कहा कि अण्णा हजारे के ही आंदोलन से यह विमर्श का विषय बना। उन्हें देखकर हजारों लाखों लोग रोए। लोगों के मन में करुणा जागी, भ्रष्टाचार समाप्ति घर-घर का विमर्श बना।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख