नई दिल्ली: हैदराबाद विवि के छात्र रोहित वेमुला को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को देशभर के हजारों छात्र राजधानी पहुंचे। इस हुजूम में विभिन्न वाम व दलित संगठनों के अलावा जेएनयू के छात्र, शिक्षक और अन्य संगठनों के लोग शामिल हुए। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था में प्रदर्शनकारियों ने अम्बेडकर भवन से जंतर-मंतर तक शांतिपूर्ण तरीके से जस्टिस फॉर रोहित मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी रोहित वेमुला को इंसाफ दिलाने के अलावा जेएनयू के छात्र कन्हैया की रिहाई सहित दोषी हैदराबाद विवि कुलपति और केंद्रीय मंत्री स्मृति पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। छात्रों की रैली का समर्थन करने जंतर-मंतर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे। रैली में रोहित वेमुला के परिजनों के अलावा वृंदा करात, उमर खालिद के पिता डॉ सैयद कासिम उसूल ने भी हिस्सा लिया।
हैदराबाद विवि से आए तकरीबन 400 छात्रों ने रोहित के नाम से एक ऐसा कानून बनाने की मांग की जो कैम्पस में छात्रों पर जातिगत भेदभाव से बचा सके।