ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के आदेश पर जेएनयू के विवादास्पद कार्यक्रम के वीडियो क्लिपिंग के सेट की फारेसिंक जांच से पता चला है कि दो वीडियो में 'जोड़ तोड़' हुई और क्लिप्स में जो व्यक्ति मौजूद नहीं थे, उनकी आवाज जोड़ी गई थी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा हैदराबाद स्थित ट्रूथ लैब को भेजे गए सात वीडियो में से दो में जोड़ तोड़ पाया गया, जबकि बाकी वास्तविक है। उन्होंने कहा, 'हेरफेर किए गए क्लिप्स में वीडियो को संपादित किया गया और आवाजों को जोड़ दिया गया। पूरक के साथ मुख्य रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंपी गई है।' यह पूछे जाने पर कि क्या जिन आवाजों को जोड़ा गया वे व्यक्ति छेडछाड़ किए क्लिप्स में नजर नहीं आए, उन्होंने कहा 'बेशक'। अरविंद केजरीवाल नेतृत्व वाली सरकार ने जेएनयू कैंपस में 9 फरवरी को कथित देशविरोधी नारेबाजी की घटना की तफ्तीश के लिए 13 फरवरी को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे।

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किए गए जेएनयू के छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उमर और अनिर्बान पर 9 फरवरी को जेएनयू में हुए उस विवादित कार्यक्रम को आयोजित करनेका आरोप है, जिसमें कथित तौर पर भारत विरोधी नारेबाजी की गई थी। पुलिस ने दावा किया कि उमर, अनिर्बान और जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को एक साथ बिठाकर उनसे पूछताछ करने के बाद कार्यक्रम में मौजूद कुछ बाहरी तत्वों सहित 22 लोगों की पहचान हो सकी है। इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि कन्हैया के साथ-साथ उमर और अनिर्बान की रिमांड कार्यवाही के दौरान 'गोपनीयता' बरती जाए। न्यायालय ने पुलिस को यह हिदायत भी दी थी कि किसी भी आरोपी छात्र को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए और कोई हंगामा नहीं होना चाहिए।

नई दिल्ली: राष्ट्रद्रोह के आरोप का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (सोमवार) कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘ज्यादा बड़े’ देशभक्त हैं और दावा किया कि जेएनयू मामले में ‘असली देशद्रोहियों’ को गिरफ्तार कर भाजपा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को नाराज नहीं करना चाहती है। ट्विटर पर लगातार कई ट्वीट लिखकर केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। मैंने दलितों, पिछड़ों और गरीबों के समर्थन में आवाज उठाई थी। इसलिए मैं उनके (भाजपा) के लिए राष्ट्र-विरोधी हो गया। मेरी आवाज दबाई नहीं जा सकती। मैं उनके लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। केजरीवाल ने दावा किया कि जिन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में भारत-विरोधी नारे लगाए वे कश्मीर से संबद्ध थे। उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से बड़ा देशभक्त हूं।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन साफ किया कि यह एक गलतफहमी है कि दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव के तहत काम करती है। बस्सी ने अपने विदाई समारोह में कहा दिल्ली पुलिस की स्वायत्तता पूरी तरह बरक़रार है। कुछ लोगों का सोचना है कि दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव में काम करती है जो कि एक गलतफहमी है।' तीन साल दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभालने वाले बस्सी सोमवार को रिटायर हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'जिन लोगों के दिल में दिल्ली पुलिस की स्वायत्तता पर सवाल है, मैं उन्हें इतिहास में वापिस लेकर जाना चाहता हूं।' अब बस्सी की जगह आलोक वर्मा लेंगे। पिछले दिनों बस्सी पर जेएनयू मामले की जांच को प्रभावित करने का आरोप भी लगाया जा रहा था। बस्सी के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई की मांग करने वाली एक याचिका को सोमवार के दिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि यह याचिका ‘प्रचार’ के लिए है और अदालतों पर ऐसी याचिकाओं का बोझ नहीं डाला जा सकता।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख