नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर रवींद्र गुप्ता ने बुधवार को अधिकारियों को अपने इलाकों में अगले महीने तक करीब एक लाख कचरा पेटी लगाने का काम शुरू करने का निर्देश दिया। गुप्ता ने कहा, ‘हम तैयार रहना और अपने इलाकों को साफ सुथरा रखना चाहते हैं। हम अपने उद्यानों को सजा संवार रहे हैं, सड़कों को साफ कर रहे हैं और अपने स्ट्रीट लाइटों एवं फुटपाथ की मरम्मत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जब हमारे इलाके का दौरा करें तो हम तैयार रहना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब तक किए गए काम का आकलन कर सकते हैं। इसी बीच दिल्ली की मंत्रिमंडल ने बुधवार को वैक्यूम क्लीनर से सड़कों की सफाई करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस पहल का उद्देश्य सड़कों की सफाई के दौरान उठने वाले धूल के स्तर को कम करना है जो खासकर गर्मी के दिनों में वायु प्रदूषण बढ़ाते हैं।
वैक्यूम क्लीनर से सड़कों की सफाई का काम अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है।