नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान से भाजपा की युवाई इकाई एबीवीपी ने मार्च निकाला है। एबीवीपी का यह मार्च दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी में कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाए जाने के विरोध में था। इस मार्च में बड़ी संख्या में एबीवीपी के समर्थक छात्र आए। उधर, कर्नाटक में भी इस प्रकार की रैली निकाली गई है। इस रैली में लोग देश समर्थन के नारे लगा रही थे। उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया है कि कैसे पार्टी इस पूरे घटनाक्रम में अपनी बात रखें। उन्होंने कहा कि जेएनयू के मुद्दे पर पार्टी को आक्रामक रूप से हमलों का जवाब देना चाहिए। बता दें कि जेएनयू में एक कार्यक्रम में कथित रूप से भारत के विरुद्ध नारेबाजी की गई थी। इस कार्यक्रम में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी लगाई गई।
इस मामले आरोपी छात्र फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और कानूनी कार्रवाई चल रही है।