ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे

चंडीगढ़: पाकिस्तान के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। एक समारोह में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया और दोनों पक्षों ने अटारी जांच चौकी पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ के सुरक्षाकर्मियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले मिले।

बीएसएफ बुधवार को अपने पाकिस्तानी समकक्षों को मिठाइयां देगी। सीमा पर तनाव की वजह से हाल में भारतीय व पाकिस्तानी सीमा रक्षकों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान करना बंद कर दिया था। मिठाइयों का आदान-प्रदान स्वतंत्रता दिवस, ईद व दिवाली जैसे त्योहारों पर होता है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के कारण बीएसएफ ने इस साल 26 जनवरी को अपने पाकिस्तानी समकक्षों से मिठाइयों और अभिवादन का आदान-प्रदान करने से मना कर दिया था।

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेताओं ने आज अपनी तदर्थ राजनीतिक विषयक समिति (पीएसी) की घोषणा की और कहा कि यह समिति राज्य में पार्टी संगठन को पुनर्गठित करेगी तथा प्रदेश इकाई के लिए नया अध्यक्ष चुनेगी। यह कदम बागियों द्वारा दो अगस्त में बठिंडा में की गयी बैठक के बाद उठाया गया है। बठिंडा में ‘स्वयंसेवी सम्मेलन’ में उन्होंने राज्य की वर्तमान पार्टी संगठन को भंग कर दिया था और आप की पंजाब इकाई के लिए स्वायत्तता की घोषणा की थी।

बागी समूह आप के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से सुखपाल सिंह खैरा को हटाये जाने से खासा नाराज है। समूह ने राज्य में 20 विधायकों में से आठ का समर्थन होने का दावा किया है। बागियों ने आज प्रमुख आप सांसद भगवंत मान को भी निशाने पर लिया। संगरुर के सांसद मान ने खैरा और कंवर संधू पर आप को कमजोर करने के लिए पार्टी स्वयंसेवियों को भावनात्मक रुप से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया।

चंडीगढ़: क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आज गुरुवार उम्मीद जताई कि इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने से भारत-पाक संबंधों में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि वह इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पंजाब के मंत्री ने केंद्र सरकार से इजाजत मिलने की ओर संकेत करते हुए कहा, “अगर मुझे अनुमति होगी, तो मैं निश्चित तौर पर जाउंगा। यह बहुत बड़ा सम्मान है।”

सिद्धू ने कहा, “मेरी निजी राय है कि खिलाड़ी बाधाओं को तोड़ते हैं। वे लोगों को एकजुट करते हैं। मैं इमरान खान में एक महान खिलाड़ी देखता हूं और उन्हें ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखता हूं जो मानवता के लिए हमेशा अच्छा करेंगे। मुझे बड़ी उम्मीदें हैं कि संबंधों में सुधार होगा।” साथ ही उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को एक “यूनानी देवता” और एक “शुद्ध आत्मा” भी बताया। सिद्धू का नाम उन भारतीय हस्तियों में शामिल है जिन्हें खान के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को बताया कि पिछले नौ माह में एनआरआई पतियों द्वारा पत्नियों को छोड़े जाने की 3,500 से अधिक शिकायतें मिली हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि अकेले पंजाब में इस तरह की 355 शिकायतें प्राप्त हुईं। जालंधर में पंजाब में एनआरआई शादी से जुड़े मुद्दे विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठि में उन्होंने कहा, ‘आंकड़ों के विश्लेषण में कई तरह से उत्पीड़न या दुर्व्यवहार की बातें सामने आती हैं। इनमें पत्नी को छोड़ने, भारत छोड़ने के बाद बाद पत्नी से संपर्क खत्म करने, थोड़े दिन के लिए शादी करने और धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं।’ शर्मा ने एनआरआई दुल्हों की पृष्ठभूमि की जांच की जरूरत पर बल दिया।

पंजाब राज्य महिला आयोग ने इस माह के शुरुआत में कहा था कि अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) से द्वारा पत्नियों को छोड़ने के 30 हजार से ज्यादा कानूनी मामले राज्य में लंबित हैं। महिला आयोग ने केंद्र से इस संकट पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने का आग्रह किया था। आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से नई दिल्ली में मुलाकात कर इस तरह की महिलाओं की दुर्दशा का मुद्दा उठाया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख