ताज़ा खबरें
आरएसएस-बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है: राहुल
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

चंडीगढ़: पाकिस्तान के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। एक समारोह में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया और दोनों पक्षों ने अटारी जांच चौकी पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ के सुरक्षाकर्मियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले मिले।

बीएसएफ बुधवार को अपने पाकिस्तानी समकक्षों को मिठाइयां देगी। सीमा पर तनाव की वजह से हाल में भारतीय व पाकिस्तानी सीमा रक्षकों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान करना बंद कर दिया था। मिठाइयों का आदान-प्रदान स्वतंत्रता दिवस, ईद व दिवाली जैसे त्योहारों पर होता है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के कारण बीएसएफ ने इस साल 26 जनवरी को अपने पाकिस्तानी समकक्षों से मिठाइयों और अभिवादन का आदान-प्रदान करने से मना कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख