ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

जालंधर: पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार योजना के तहत 30 जुलाई को मोहाली में अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने गुरुवार को बताया कि यह रोजगार मेला कौशल विकास पर उद्यमी विभाग, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, आतिथ्य कौशल परिषद और पर्यटन विभाग के सहयोग से लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह इस रोजगार मेले के दौरान चुने गए उम्मीदवारों को खुद नियुक्ति पत्र बाँटेंगे। इस मेले में छह हजार नौजवानों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने की तरफ यह एक पृथक प्रयास है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से दो राज्य स्तरीय रोजगार मेलों में डेढ़ लाख नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेले के दौरान छह हजार से अधिक नौजवानों को नर्सिंग, आतिथ्य कौशल, प्लंबिंग, वेलडिंग, प्रशासन, हाउस कीपिंग, ब्यूटी वेलनेस और अन्य क्षेत्रों में रोजगार उपलव्ध करवाया जायेगा।

नई दिल्ली: पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायकों को कनाडा में स्थानीय प्रशासन द्वारा बेरुखी झेलनी पड़ी है। दोनों विधायक पार्टी से जुड़े किसी काम से कनाडा गए हुए थे। लेकिन उन्हें कनाडा के एयरपोर्ट से ही भारत लौटा दिया गया। रविवार को कनाडा के ओटावा हवाई अड्डे पहुंचे आप विधायक कुलतार सिंह संधवा और अमरजीत सिंह संदोआ को हिरासत में ले लिया गया था। दोनों नेताओं से पूछताछ के बाद उन्हें वापस भारत भेज दिया गया था। दोनों नेताओं को भारत वापस भेजने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विधायक कुलतार को कनाडा हवाई अड्डे पर नहीं रोका गया था। लेकिन इस घटनाक्रम के बाद उन्होंने संदोआ के साथ ही भारत वापस लौटने का मन बना लिया था। कुलतार सिंह संधवा कोटकपूरा से और अमरजीत रोपड़ से आप विधायक हैं।

जालंधर: ट्रक आपरेटरों की हड़ताल और बारिश कारण सब्जियाँ की कीमतों ने रफ़्तार पकड़ ली है। पेट्रोलियम पथा को जीएसटी के दायरे में लाने और टोल टैक्स आदि में छूट की मांग को लेकर ट्रक आपरेटर 20 जुलाई से हड़ताल पर हैं जिसके चलते स्थानीय सब्जी मंडियों में सब्जियों के दामों में हड़ताल का असर साफ दिखाई देने लगा है। ट्रक आपरेटरों की लगातार चल रही हड़ताल आज चौथे दिन में प्रवेश कर गयी है।

देश के अलग-अलग राज्यों में हड़ताल के कारण आम, प्याज और केले के इलावा, नींबू और अदरक की आपूर्ति बंद होने के कारण इन की कीमतें बहुत ज़्यादा बढ़ सकतीं हैं। सब्जी मंडी में इस समय मटर 100 से 120, फूल गोभी 60, करेला 50, अदरक 110, टींडा 80 , वैंगन 40, आलू 20 और टमाटर 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। सोमवार को हिमाचल को छोड़कर अन्य जिलों से आने वाले फल और सब्जियाँ की आपूर्ति पूरी तरह से बंद होने के कारण इनकी कीमतें ओर बढ़ सकती हैं।

अमृतसर: सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से इस बात के संकेत मिलते हैं कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की विमान यात्रा में 121 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से यह जानकारी साझा की गई। इसे कांग्रेस विधायक संगत सिंह गिलजियां के बेटे दिलजीत सिंह ने नागरिक उड्डयन विभाग से हासिल की है।

साझा की गई सूचना के मुताबिक, वित्तीय कमी से जूझ राज्य में पिछले 10 वर्षों के दौरान इस पर 121 करोड़ रुपये विमान सेवा पर खर्च किए गए। जो औसत रूप से 1 करोड़ रूपये एक महीना का खर्च किये गए। प्राइवेट हेलीकॉप्टर्स 1.25 लाख रूपये से लेकर 2.6 लाख रूपये प्रति घंटे के हिसाब के भाड़े पर लिया गया था। बादल सरकार में एक नया हेलीकॉप्टर भी 38 करोड़ रुपये में बिना किसी बोली के खरीदा गया था। जिस पर बाद में महालेखा नियंत्रक एवं परीक्षक (सीएजी) ने अपनी रिपोर्ट में सवाल खड़ा किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख