ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे

चंड़ीगढ़: आप नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने खालिस्तान के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने पंजाब में ‘खालिस्तान’ बनाए जाने को लेकर साल 2020 में जनमत संग्रह कराने की बात कही थी। अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खालिस्तान की मांग का विरोध किया। इससे पहले अमरिंदर केजरीवाल से भी इस बारे में सफाई मांग चुके हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खालिस्तान और जनमत संग्रह की मांग को लेकर कहा, ‘जनमत संग्रह विदेशों के लोगों की धारणा है। सभी लोगों को पता है कि पंजाब में कोई जनमत संग्रह नहीं होने जा रहा हैं। हम पंजाब में शांति चाहते हैं। शांति का मतलब स्थायित्व, शांति का मतलब सब कुछ सामान्य ढ़ंग से चलें

 गौरतलब है कि इससे पहले ट्वीट करते हुए सुखपाल सिंह खैरा ने कहा था, ‘मैं साल 2020 में होने वाले जनमत संग्रह का मतदाता नहीं हूं लेकिन मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि बंटवारे के बाद सिखों के साथ भेदभाव, उत्पीड़न, दरबार साहिब पर हमले और साल 1984 में हुए हत्याकांड की वजह से यह सब कुछ हुआ है।’

अमृतसर: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 34वीं बरसी के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान स्वर्ण मंदिर परिसर के अंदर बुधवार को झड़प का माहौल देखने को मिला। परिसर में लोग तलवार लहराते और लाठियां भांजते नजर आए। यह संघर्ष कट्टरपंथी सिख तत्वों (खालिस्तान समर्थक) और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के बीच अकाल तख्त के सामने हुआ। यह घटना स्वर्ण मंदिर परिसर स्थित धार्मिक स्थल हरमंदिर साहिब से महज 100 फीट की दूरी पर हुआ।

एसपीजीसी ने कट्टरपंथी तत्वों को कार्यक्रम में व्यवधान डालने से रोकने की कोशिश की, इस दौरान एक शख्स घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ये कट्टरपंथी तत्व खालिस्तान के समर्थन में और भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। परिसर में सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात बेकाबू होने से पहले इसे नियंत्रित करने की कोशिश की। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, संघर्ष के दौरान एक पगड़ी जमीन पर फेंक दी गई।

चंडीगढ़: पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी ने आज शाहकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार नायब सिंह कोहाड़ को 38,801 मतों के अंतर से हराया। चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

लाडी को उपचुनाव में जहां 82,745 वोट हासिल हुए वहीं कोहाड़ को महज 43,944 वोट मिले। इस जीत के साथ ही 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 78 हो गई है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रत्तन सिंह कक्कड़ कलां को महज 1,900 वोट मिले।

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जेल से धमकी मिलने के बाद अब सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस विधायक नवतेज सिंह चीमा को गैंगस्टर हरजोत सिंह ने धमकी दी है। चीमा को धमकियां देने का कारण विधायक की और से उन पर चल रहे आपराधिक मामलों में मदद ना करना बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने वाला शख्स गैंगस्टर सुक्खा काहलवां गैंग से संबंधित बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस धमकी से पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के जेल मंत्री को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। बता दें कि फरीदकोट केंद्रीय कारागार में कैद हत्या के एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक वीडियो अपलोड कर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि गोविंद सिंह नाम के कैदी ने वीडियो अपलोड करने के लिए किसी अन्य कैदी के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। इसमें देखा जा सकता है कि वह मुख्यमंत्री को धमकी दे रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख