ताज़ा खबरें
आतंकियों ने गैर कश्मीरी कर्मचारियों को निशाना, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां गुरुचरन कौर संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए। दोनों का शव उनके आवास मोहाली स्थित फेज-3, बी-2 से मिला है। पुलिस को आशंका है कि यह डबल मर्डर का केस है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

केजी सिंह इंडियन एक्सप्रेस के न्यूज एडिटर रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया और द ट्र‍िब्यून में भी काम किया है। पंजाब पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि घर से कई चीजें गायब मिली। जिसमें कार्ड, टीवी और अन्य आइटम शामिल थे। एसएसपी पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टीम के साथ जांच शुरू कर दी।

हाल के दिनों में पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़े हैं और उनकी हत्याएं की गई हैं। कन्नड़ भाषा की पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हत्या के बाद त्रिपुरा में शांतनु भौमिक की रिपोर्टिंग के दौरान अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आज केजे सिंह की हत्या की खबर आई है।

चंडीगढ: पंजाब के संगरुर जिले में मंगलवार शाम एक पटाखा गोदाम में जोरदार विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सुलार घराट में इमारत के भीतर छह लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग की वजह से विस्फोट हुआ। डीएसपी (दिरबा ) योगेश कुमार ने जानकारी दी कि गोदाम में विस्फोट के कारण इमारत की छत क्षतिग्रस्त हो गयी और उसके मलबे के भीतर कुछ लोग फंसे हो सकते हैं।

उपायुक्त अमर प्रताप सिंह विर्क ने बताया कि विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। घायलों को पटियाला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनमें से एक की हालत गंभीर है। संगरुर के एसएसपी मनदीप सिंह ने बताया कि सूचना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की।

नई दिल्ली: बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के अमृतसर के अजनाला सेक्टर में दो घुसपैठियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते उन्हें मार गिराया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों घुसपैठिए पाकिस्तान के थे जो अंतर्राषट्रीय सीमा से भारत में दाखिल होने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही बीएसएक के जवानों ने उन्हें मार गिराया। अब तक मिली खबर के मुताबिक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घुसपैठियों का प्लान क्या था। बता दें इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने अलकायदा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। आतंकी का नाम शूमोन हक है जो कि पिछले चार सालों से आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आतंकी दिल्ली में छुपकर किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के फिराक में था। पकड़े गए आतंकी का नाम शोमोन हक बताया जा रहा है, जिसके पास से बिहार के किशनगंज का आईकार्ड भी बरामद हुआ।

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद पंजाब में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सुरक्षा बल किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस हैं। मुख्यमंत्री ने राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद मीडिया से कहा, 'हालात पूरी तरह सामान्य हैं। हमारे सुरक्षा बल चौकन्ना हैं और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने देंगे।' अमरिंदर ने कहा कि वह पंजाब में कानून-व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुए हैं और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से उन्होंने बात भी की है। अमरिंदर ने तत्काल सेना की मदद मुहैया कराए जाने को लेकर केंद्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अदालत का फैसला स्वीकार करना होगा और शांति बहाल होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को जिन जगहों पर हिंसा भड़की थी, उन्होंने उन जगहों का भी दौरा किया और आम नागरिकों तथा मनसा, मौर, बठिंडा, बालुआना और मलोट में तैनात पुलिस बलों से भी मुलाकात की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख