ताज़ा खबरें
आतंकियों ने गैर कश्मीरी कर्मचारियों को निशाना, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

अमृतसर: जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई मे पंजाब कांग्रेस ने शनिवार को शहर के हालगेट पर जमकर प्रदर्शन किया। जीएसटी गो बैक के नारे लगा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया। आलम ये था कि ट्रैफिक जाम में दो एंबुलेंस भी फंसी रही और बाद में ट्रैफिक पुलिस ने भारी मशक्कत करके इन दोनों एंबुलेंस को साइड से निकाला।

बाताया जा रहा है कि जीएसटी के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस विधायकों की ओर से निकाले गए रोड मार्च में दो-दो एंबुलेंस रास्ता मांगती रहीं, हूटर बजाती रहीं, पर रास्ता जाम कर खड़े कांग्रेसियों ने रास्ता नहीं दिया। एबुलेंस करीब बीस मिनट तक जाम में बी फंसी रहीं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद दोनों एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला।

लुधियाना: लुधियाना फैक्ट्री में आग लगने से गिरी 6 मंजिला इमारत के मलबे से अब तक 10 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है। पुलिस का कहना है कि अभी इमारत के मलबे में 15 से ज्यादा लोगों दबे होने की आशंका है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। दबने वाले लोगों में करीब 6-7 फायरब्रिगेडकर्मी भी शामिल हैं।

फायरब्रिगेडकर्मी आग बुझा रहे थे, तभी इमारत गिर गई और वे उसमें दब गए। लुधियाना में एक भीषण अग्निकांड में 25 से ज्यादा लोग जिंदा दफन हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब आग बुझाने के बाद इस बिल्डिंग में अचानक एक धमाका हुआ और पूरी पांच मंजिला बिल्डिंग भरभराकर जमींदोज हो गई।

मलबे से 8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं जिनमें 3 दमकल कर्मी भी शामिल हैं। यह हादसा लुधियाना के सूफिया चौक स्थित एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में हुआ जब लोग आग पर काबू पाने के बाद बचा हुआ सामान समेट रहे थे।

जालंधर: वायुसेना ने कहा कि राफेल खरीद सौदे में ज्यादा कीमत नहीं दी गई और सरकार ने फ्रांस के लडाकू विमान के सौदे के लिए बहुत अच्छा मोलभाव किया। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कहा कि इसके लिए ज्यादा कीमत नहीं दी गयी है। हमने अनुबंध से भी कम दाम पर 36 फ्रेंच लड़ाकू विमान राफेल के लिए मोलभाव किया। सरकार ने सौदे में बहुत अच्छा मोलभाव किया।

उन्होंने यहां पास के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा कि यह सरकार से सरकार के बीच अनुबंध है। धनोआ ने कहा कि वायुसेना को अच्छे मोलभाव वाले दाम पर 36 लड़ाकू विमान मिल रहे हैं।

गौरतलब है कि राफेल लडाकू विमान को लेकर कांग्रेस-भाजपा के बीच नोकझोंक चल रही है। इसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि एक व्यवसायी को लाभ पहुंचाने के लिए पूरे सौदे में कथित बदलाव किया गया, जबकि सत्तारूढ़ दल ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय को लेकर सवाल क्यों नहीं किया जाता।

अमृतसर: लुधियाना में आरएसएस के एक नेता की हत्या के दो सप्ताह बाद ही अमृतसर में अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को एक हिंदू संगठन के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा, अमृतसर में हिंदू संघर्ष सेना के जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा को यहां बटाला रोड के निकट भरत नगर इलाके में गोली मार दी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कहा जा रहा है कि हमले में कम से कम चार हमलावर शामिल थे। अभी इस मामले में पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। हमले के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

इससे पहले 17 अक्टूबर को पंजाब के लुधियाना में अज्ञात हमलावरों ने आरएसएस के नेता रविंदर गोसांई की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख