नई दिल्ली: पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायकों को कनाडा में स्थानीय प्रशासन द्वारा बेरुखी झेलनी पड़ी है। दोनों विधायक पार्टी से जुड़े किसी काम से कनाडा गए हुए थे। लेकिन उन्हें कनाडा के एयरपोर्ट से ही भारत लौटा दिया गया। रविवार को कनाडा के ओटावा हवाई अड्डे पहुंचे आप विधायक कुलतार सिंह संधवा और अमरजीत सिंह संदोआ को हिरासत में ले लिया गया था। दोनों नेताओं से पूछताछ के बाद उन्हें वापस भारत भेज दिया गया था। दोनों नेताओं को भारत वापस भेजने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विधायक कुलतार को कनाडा हवाई अड्डे पर नहीं रोका गया था। लेकिन इस घटनाक्रम के बाद उन्होंने संदोआ के साथ ही भारत वापस लौटने का मन बना लिया था। कुलतार सिंह संधवा कोटकपूरा से और अमरजीत रोपड़ से आप विधायक हैं।
अमरजीत सिंह संदोआ पर चल रहा है आपराधिक केस
आप विधायक अमरजीत सिंह संदोआ पर आपराधिक मामला चल रहा है। उनपर आरोप है कि उन्होंने किराए के मकान में रहते हुए मकान मालकिन के साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता ने छेड़छाड़ के साथ मारपीट और धमकी देने का भी मामला दर्ज कराया था। विधायक कुलतार सिंह संधवा ने पूरे मामले पर सफाई दी है।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से डिपोर्ट नहीं किया गया. यह सब तारतम्य बिगड़ने की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों को जब पता चला कि वे एक विधायक हैं तो वे संशय में पड़ गए कि यह उनका निजी दौरा है या राजनीतिक दौरा। अधिकारियों ने उन्हें आगामी यात्रा पर पहले से शेड्यूल की सूचना देकर आने की बात कही।