जालंधर: पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार योजना के तहत 30 जुलाई को मोहाली में अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने गुरुवार को बताया कि यह रोजगार मेला कौशल विकास पर उद्यमी विभाग, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, आतिथ्य कौशल परिषद और पर्यटन विभाग के सहयोग से लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह इस रोजगार मेले के दौरान चुने गए उम्मीदवारों को खुद नियुक्ति पत्र बाँटेंगे। इस मेले में छह हजार नौजवानों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने की तरफ यह एक पृथक प्रयास है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से दो राज्य स्तरीय रोजगार मेलों में डेढ़ लाख नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेले के दौरान छह हजार से अधिक नौजवानों को नर्सिंग, आतिथ्य कौशल, प्लंबिंग, वेलडिंग, प्रशासन, हाउस कीपिंग, ब्यूटी वेलनेस और अन्य क्षेत्रों में रोजगार उपलव्ध करवाया जायेगा।
शर्मा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेले में यू.के., आयरलैंड, यू.ए.ई, कुवैत, ओमान, कतर, बहरीन और दूसरे देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।