ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

मुंबई: हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की तूफानी पारियों पर पानी फिर गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को कांटे के मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया। वानखेड़े में 10 साल बाद आरसीबी ने मुंबई को हराया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले खेलने के बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत 221 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने एक समय 12 ओवर में 99 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर हार्दिक पांड्या 15 गेंद में 42 रन और तिलक वर्मा 29 गेंद में 56 रन ने मैच का पासा पलट दिया। इन दोनों के आउट होते ही आरसीबी की जीत पक्की हो गई।

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए रोहित शर्मा 9 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने बोल्ड किया। फिर कुछ देर बाद रियान रिकल्टन भी आउट हो गए। रिकल्टन ने 19 गेंद में 17 रन बनाए।

38 रनों पर दो विकेट गिरे तो सभी की नजरें सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स पर टिकी थीं। सूर्या के दो कैच भी छूटे। लेकिन फिर भी वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। पहले विल जैक्स 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए और फिर सूर्यकुमार पवेलियन लौट गए। सूर्या ने 26 गेंद में 28 रन बनाए। सूर्यकुमार जब आउट हुए तो मुंबई की जीत की उम्मीद 10 प्रतिशत से भी कम बची थी।

99 रनों पर 4 विकेट गिरे तो लगा कि आरसीबी आसानी से यह मैच जीत लेगी, क्योंकि जरूरी रन रेट 15 के पार चला गया था, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने आते ही बेंगलुरु के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। दोनों ने तूफानी बैटिंग से मैच पलट दिया।

13वें ओवर में 17 रन आए, फिर 14वें ओवर में जोश हेजलवुड ने 22 रन दिए। इसके बाद 15वें ओवर में 19 रन बने। 16वें ओवर में 13 रन बने और मैच मुंबई के पाले में चला गया। 17 ओवर में एमआई का स्कोर 4 विकेट पर 181 रन हो गया था।

18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने तिलक वर्मा को आउट किया। फिर 19वें ओवर की पहली गेंद पर जोश हेजलवुड ने हार्दिक को चलता किया और आरसीबी की जीत पक्की कर दी।

आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए और यश दयाल ने 46 रन दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

इससे पहले बैटिंग में विराट कोहली ने 67, देवदत्त पडिक्कल ने 37, कप्तान रजत पाटीदार ने 64 और जितेश शर्मा ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए, जिससे आरसीबी ने 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख