ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

अमृतसर: सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से इस बात के संकेत मिलते हैं कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की विमान यात्रा में 121 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से यह जानकारी साझा की गई। इसे कांग्रेस विधायक संगत सिंह गिलजियां के बेटे दिलजीत सिंह ने नागरिक उड्डयन विभाग से हासिल की है।

साझा की गई सूचना के मुताबिक, वित्तीय कमी से जूझ राज्य में पिछले 10 वर्षों के दौरान इस पर 121 करोड़ रुपये विमान सेवा पर खर्च किए गए। जो औसत रूप से 1 करोड़ रूपये एक महीना का खर्च किये गए। प्राइवेट हेलीकॉप्टर्स 1.25 लाख रूपये से लेकर 2.6 लाख रूपये प्रति घंटे के हिसाब के भाड़े पर लिया गया था। बादल सरकार में एक नया हेलीकॉप्टर भी 38 करोड़ रुपये में बिना किसी बोली के खरीदा गया था। जिस पर बाद में महालेखा नियंत्रक एवं परीक्षक (सीएजी) ने अपनी रिपोर्ट में सवाल खड़ा किया था।

राज्य के हेलीकॉप्टर के ईंधन पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस तरह कुल मिलाकर बादल परिवार ने हरियाणा के बालासर, बादल के गांव बठिंगा और नई दिल्ली समेत बादल परिवार की विमान यात्रा पर कुल 167 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख