ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली, अमृतसर: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर नई पारी की शुरुआत के लिए आर्शीवाद लिया। इसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी को भी समर्थन के लिए धन्यवाद कहा।

स्मरण रहे कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में 30 वर्ष पुराने रोडरेज मामले में फैसला सुनाते हुए नवजोत सिद्धू को बरी कर दिया है। सिद्धू ने कहा कि गांधी परिवार ने उनका पूरा साथ दिया है। सिद्धू ने कहा कि वह उनके लिए एक प्रेरणा है जो प्रतिकूल समय में उनके साथ खड़ी थीं और उन्हें पार्टी में शामिल करवाने के पीछे भी उनका का हाथ रहा। उन्होंने अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि वह पार्टी तथा पंजाब के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

जालंधर: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बार जो मंत्रिमंडल विस्तार किया है वह कांग्रेस में बगावत का कारण बन गया है। इसी बगावत का परिणाम है कि सोमवार को तीन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है।  सूत्रों के मुताबिक तीनों विधायक जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस बात को लेकर सूचित करेंगे कि तीनों विधायकों को उनकी वरिष्ठता के मुताबिक मान सम्मान नहीं दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक राकेश पांडे, रणदीप सिंह नाभा और अमरीक सिंह ढिल्लों ने अपने-अपने विधानसभा कमेटियों से अपने-अपने इस्तीफे स्पीकर राणा केपी सिंह को सौंप दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक तीनों विधायक इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान उन्हें भी मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन उन्हें कुर्सी नहीं मिली. इसी नाराजगी के कारण ये विधायक विधानसभा कमेटियों की सदस्यता भी छोडऩे का फैसला कर चुके थे।

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर हर बार बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी सेना को मिठाई खिलाते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। बीएसएफ ने इस बार मिठाई ना देने का फैसला किया है। पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर पर हो रही लगातार गोलीबारी के चलते बीएसएफ ने ये फैसला किया था।

आपको बता दें कि गुरुवार को ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स और बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीच फ्लैग मीटिंग हुई थी। पाकिस्तान की अपील पर हुई इस मीटिंग में दोनों ओर से सेक्टर कमांडर स्तर के अधिकारी शामिल हुए। यह फ्लैग मीटिंग सुचेतगढ़ इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई।

गौरतलब हो कि बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज़फायर उल्लंघन किया गया था। जिनमें भारत के सात नागरिक समेत 13 लोग शहीद हुए थे।

लुधियाना: लुधियाना में आयोजित गणतंत्र दिवस सामारोह में एसएचओ के गनमैन के पद पर तैनात पुलिसकर्मी मंजीत सिंह ने खुद को ही गोली मार ली है। पुलिसकर्मी ने गोली किस वजह से खुद को गोली मारी इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

26 जनवरी पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पुलिसकर्मी मनजीत सिंह ने अचानक खुद पर गोली चला दी, जिससे अफरातफरी मच गई। हालांकि मौजूदा पुलिसकर्मियों ने मनजीत सिं‍ह को अस्‍पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन मनजीत सिंह की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मनजीत सिंह लुधियाना में तैनात थे, उन्‍हें लुधियाना एसएचओ का गनमैन नियुक्‍त किया गया था फिलहाल खुद को गोली मारने की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मनजीत सिंह के घरवालों को भी जानकारी दे दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख