ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह

पटना: महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भावभीनी श्रद्धाजंलि देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों और दलितों के लिए संघर्ष करने वाले जननायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। यहां जेडीयू द्वारा आयोजित समारोह में नीतीश ने कहा ‘जननायक के जन्म दिवस पर मैं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं और बीजेपी के लोगों से अपील करता हूं कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित करें।' नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार जननायक द्वारा बताए गए मार्ग पर अग्रसर है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर 24 जनवरी 1924 को जन्मे थे और उनकी मृत्यु 17 फरवरी 1988 को हुई थी।

पटना: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गत रविवार को एक दंपति के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में पुलिस ने बिहार में सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के विधायक सरफराज आलम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। राजकीय रेल पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि विधायक सरफराज आलम को रविवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया गया है और उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। बिहार के अररिया जिला के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक निर्वाचित सरफराज को शनिवार को पुलिस ने चार घंटे पूछताछ के बाद मेडिकल कारणों से घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी थी।

पटना: बिहार में कानून का राज है और कानून का राज रहेगा, जंगल राज न है और न ये कभी आएगा। ये कहना हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो इन दिनों हर घटना के बाद जंगल राज की वापसी पर विपक्षी दलों और मीडिया के निशाने पर रहते हैं। मुख्‍यमंत्री ने रविवार को कर्पूरी जयंती के अवसर पर अपने भाषण में खुल कर इसका जवाब दिया। नीतीश ने पूछा, 'कहां जंगल राज है, आखिर किस गुनहगार को बचाने की कोशिश की गयी है।' अपने पार्टी विधायक सरफ़राज़ आलम के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे रवैये को वो बर्दाश्‍त नहीं करते और पार्टी के वो चाहे मंत्री हों या संसद या विधायक, सबके लिए एक कोड ऑफ़ कंडक्ट है।

पटना: जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) ने शनिवार को अपने विधायक सरफराज आलम को पार्टी से निलंबित कर दिया। एक महिला ने राजधानी एक्सप्रेस में अपने साथ बदसलूकी करने का केस आलम पर दर्ज कराया था। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आरोपी विधायक पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। इससे पहले पुलिस ने महिला के साथ कथित तौर पर बदसलूकी के मामले में पूछताछ के लिए जदयू विधायक सरफराज आलम को उपस्थित होने का नोटिस जारी किया इस मामले में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रेलवे पुलिस अधीक्षक पी एन मिश्रा ने कहा, ‘हमने मामले में पूछताछ के लिए विधायक को कल शाम पांच बजे तक जीआरपी पटना के समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख