ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह

पटना: प्रशांत किशोर इस वक्त राजनीतिक पार्टियों के आंखों का तारा बने हुए हैं। बिहार सरकार ने प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार के रूप में नियुक्त कर लिया है। वह मुख्यमंत्री को नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित सलाह देने का काम करेंगे। प्रशांत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के लिए रणनीति तैयार करने में अहम रोल निभाया था। अब यही काम प्रशांत, नीतीश के सत्ता में आने के बाद करेंगे और उन 'सात निश्चयों' के क्रियान्वयन में रोल निभाएंगे जिसका वादा नीतीश ने चुनाव के दौरान किया था।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में आगामी एक अप्रैल से पूर्ण शराब बंदी के अपने संकल्प को दोहराते हुए आज (गुरूवार) कहा कि वे इसे सामाजिक आंदोलन का रूप देना चाहते हैं, लेकिन बगैर जनसहयोग और जनचेतना के परिणाम प्राप्त नहीं किया जा सकता। यहां श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मद्य निषेध अभियान का शुभारंभ करते हुए नीतीश ने राज्य में आगामी एक अप्रैल से पूर्ण शराब बंदी के अपने संकल्प को दोहराते हुए आज कहा कि वे इसे सामाजिक आंदोलन का रूप देना चाहते हैं, लेकिन बगैर जनसहयोग और जनचेतना के परिणाम प्राप्त नहीं किया जा सकता। नीतीश ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने वही किया है जो कि जन आकांक्षा थी, पर अब सबका सहयोग चाहिए।

दानापुर: रुपसपुर थाना क्षेत्र के महुआबाग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में बैंककर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाकर हथियारबंद चार अपराधियों ने 1 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने कई राउंड फायर की। साहस दिखाते हुए ग्रामीणों ने भाग रहे एक लुटेर को पकड़ कर और गुस्से में धारदार हथियार से उसके एक हाथ का पंजा काट लिया। वहीं तीन लुटेरे बचकर भाग निकले। पकड़ा गया अपराधी जीतेंद्र पंडित जमुई के अलीगंज का रहने वाला है। उसके पास से एक कट्टा, 3.15 बोर की तीन गोलियां व लूटी गई रकम में से 40 हजार मिले हैं। प्रत्यक्षदर्शी और ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि दोपहर होने के कारण सभी लोग खाना खा रहे थे। सिर्फ एक ग्राहक वहां था। इसी बीच दो अपराधी अंदर आए, जबकि बाकी के दो गेट पर ही खड़े हो गए।

पटना:  भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें 'बेचारा मुख्यमंत्री' करार दिया। सुशील मोदी ने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में सत्ताधारी दल के विधायक कानून तोड़ रहे हैं, लेकिन नीतीश अपने विधायकों और सहयोगी दलों राजद व कांग्रेस के दबाव में कुछ नहीं कर पा रहे हैं। । उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया था कि महागठबंधन के छह महीने के 'हनीमून पीरियड' में हम कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर मजबूरन हमें बोलना पड़ रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू के विधायक सरफराज आलम चलती रेलगाड़ी में एक दंपति से दुर्व्यवहार करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के पास विधायक पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख