दानापुर: रुपसपुर थाना क्षेत्र के महुआबाग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में बैंककर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाकर हथियारबंद चार अपराधियों ने 1 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने कई राउंड फायर की। साहस दिखाते हुए ग्रामीणों ने भाग रहे एक लुटेर को पकड़ कर और गुस्से में धारदार हथियार से उसके एक हाथ का पंजा काट लिया। वहीं तीन लुटेरे बचकर भाग निकले। पकड़ा गया अपराधी जीतेंद्र पंडित जमुई के अलीगंज का रहने वाला है। उसके पास से एक कट्टा, 3.15 बोर की तीन गोलियां व लूटी गई रकम में से 40 हजार मिले हैं। प्रत्यक्षदर्शी और ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि दोपहर होने के कारण सभी लोग खाना खा रहे थे। सिर्फ एक ग्राहक वहां था। इसी बीच दो अपराधी अंदर आए, जबकि बाकी के दो गेट पर ही खड़े हो गए।
आते ही लुटेरों ने उस पर हथियार तान दिया और रुपए मांगने लगे। इस पर उसने एक लाख 70 हजार रुपए अपराधियों को दे दिए। लुटेरों ने और पैसे मांगे मगर उसने रकम न होने का हवाला देकर इनकार कर दिया। इस पर दोनों अपराधियों ने उससे और वहां खड़े ग्राहक को पीटा। रुपए लूटने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए पैदल ही रेलवे लाइन की ओर भागने लगे। सेवा केन्द्र के एक कर्मचारी ने उफरपुरा गांव के ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इधर, केन्द्र के कर्मचारी व महुआ बाग के लोग लुटेरों का पीछा कर रहे थे। एफसीआई रेलवे ट्रैक के पास ग्रामीणों ने चारों अपराधियों को घेर लिया। चार में से तीन अपराधी भाग गए, जबकि एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने उसका पंजा काट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को भीड़ से बचाकर दानापुर अस्पताल ले गई। महुआ बाग निवासी ग्राहक राजकुमार ने बताया कि वह बैंक के अंदर गेट के पास कुर्सी पर बैठा था। केन्द्र के दोनों स्टाफ खाना खा रहे थे। अपराधियों ने बैंक का गार्ड समझ कर पिस्तौल की बट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। विरोध करने पर अपराधियों ने उसपर गोली चला दी। इस घटना में वह बाल-बाल बच गया और गोली दीवार पर जा लगी। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी जितेंद्र के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। उसके बाकी के साथियों की पहचान भी कर ली गयी है। जल्द ही फरार अपराधी पकड़े जाएंगे।