पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक डॉक्टर दंपति से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आलमगंज थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार, आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट निवासी डॉ. राजकिशोर प्रसाद और उनकी पत्नी डॉ. हेमरानी देवनाथ से फोन पर और पत्र भेजकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। इस बाबत आलमगंज थाना में सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी में बताया गया कि 26 दिसंबर को सावंत सिंह नामक एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और ऐसा न करने पर धंधा-पानी बंद करा देने की धमकी दी।
इसके बाद नौ जनवरी को एक पत्र भेजा गया, जिसमें पांच लाख रुपये लेकर बेउर मोड़ के पास आने के लिए कहा गया। डॉक्टर दंपति के मोबाइल फोन पर 12 जनवरी से लगातार फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने मंगलवार को बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी के फोन नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। डॉक्टर दंपति का गायघाट में अपना क्लीनिक है।