ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 12वीं पास छात्रों को चार लाख तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने के लिए सभी जिलों में आधुनिक पंजीकरण व परामर्श केंद्र खुलेंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रेडिट कार्ड लेने के लिए इन्हीं केंद्रों पर पंजीकरण कराना होगा। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्र देश में कहीं भी अध्ययन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने सात निश्चयों के क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को सात सर्कुलर रोड में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने कैबिनेट की स्वीकृति व योजना प्राधिकृत समिति के लिए तैयार प्रस्ताव की विस्तृत समीक्षा की। सात निश्चय से संबंधित तैयार प्रस्ताव को शीघ्र ही प्राधिकृत समिति के समक्ष लाने को कहा। जो योजना तैयार नहीं हुई है, उन्हें जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।

पटना: बिल्डर अनिल सिंह ने बुधवार को कोतवाली थाने में पूर्व सांसद अनिरुद्द यादव उर्फ साधु यादव के खिलाफ 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज कराई है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि फ्रेजर रोड स्थित मेसर्स पाटलिपुत्र बिल्डर्स के मैनेजर नरेंद्र कुमार चौधरी ने लिखित शिकायत में कहा है कि बुधवार की शाम पौने पांच बजे उनके निदेशक अनिल सिंह को धमकी भरा कॉल आया। कॉल पूर्व सांसद साधु यादव ने किया और कहा कि 50 लाख रुपए रंगदारी दो, नहीं तो जान से मार देंगे। पुलिस ने रंगदारी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साधु यादव ने अनिल सिंह के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनके परिचित प्रेमचंद दिल्ली में रहते हैं। वे इंटीरियर डेकोरेटर हैं। प्रेमचंद व उनकी पत्नी उपासना ने अनिल सिंह के कुम्हार में बन रहे पाटलिग्राम में फ्लैट बुक कराया है।

पटना: पटना में मेट्रो परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके डीपीआर को मंजूरी दे दी गई। इस परियोजना की लागत 16 हजार 960 करोड़ आंकी गई है। इस पटना में राज्य सरकार साढ़े छह हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। शेष राशि जायका और एशियन डेवलपमेंट बैंक से सरकार लोन लेगी। मेट्रो परियोजना को वर्ष 2021 तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। इसकी लंबाई 31 किलोमीटर होगी। राज्य सरकार ने पटना में गंगा किनारे दीघा से पटना सिटी तक अलग से मेट्रो दौड़ाने की योजना का प्रस्ताव तैयार करने पर भी सहमति दे दी है। इसके साथ ही कैबिनेट ने 51 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। इनमें प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 500 करोड़ और ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेशिकोत्तर स्कॉलरशिप के लिए 139 करोड़ जारी करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। बिजली परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बिजली कंपनी को 200 करोड़ और बिजली बोर्ड को वेतन- भत्ते के लिए 672 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कैबिनेट सचिव उपेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि 2031 के मास्टर प्लान के अनुसार पटना शहर का क्षेत्रफल की लंबाई 1150 वर्ग किमी होगा।

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना ‘राजनीतिक गुरु’ बताते हुए रविवार को कहा कि उनसे वह सुशासन के गुर सीख रहे हैं। बिहार विधानसभा के स्थापना समारोह सह विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पहली बार निर्वाचित होकर आए तेजस्वी ने कहा कि माता-पिता चलना-बोलना सिखाते हैं। हमारी कोशिश होगी कि आप सभी से ज्ञान प्राप्त करें और इसका उपयोग राज्य के सर्वांगीण विकास में करें। उन्होंने सदन में पूर्व जीतते आए सदस्यों को ‘अभिभावक’ की संज्ञा देते हुए कहा कि उनसे भी सीख लेने की कोशिश करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन का अपना तरीका है जिनको वह अपने गुरू के तौर पर देखते हैं तथा उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतर तौर पर कार्य कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख