ताज़ा खबरें
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक डॉक्टर दंपति से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आलमगंज थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार, आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट निवासी डॉ. राजकिशोर प्रसाद और उनकी पत्नी डॉ. हेमरानी देवनाथ से फोन पर और पत्र भेजकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। इस बाबत आलमगंज थाना में सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी में बताया गया कि 26 दिसंबर को सावंत सिंह नामक एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और ऐसा न करने पर धंधा-पानी बंद करा देने की धमकी दी।

पटना: बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के बाद अब अन्य सभी सेवा अथवा संवर्गो में भी महिलाओं को 35 प्रतिशित का आरक्षण दिए जाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सभी सरकारी सेवाओं अथवा संवर्गों के सभी स्तर के एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में आरक्षित एवं गैर-आरक्षित कोटे में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध कराए जाने को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान अधिनियम में पिछड़े वर्ग की तीन प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण प्राप्त है जिसे अक्षुण्ण रखे जाने के साथ आरक्षित एवं गैर आरक्षित कोटे के अन्य 97 प्रतिशत में भी महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध कराए जाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी। ब्रजेश ने बताया कि वर्तमान में अनूसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए एक प्रतिशत, अत्यंत पिछडा वर्ग के लिए 18 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 12 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित हैं।

पटना: मंगलवार को दोपहर के समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिये लिफ्ट में सवार हुए थे, उसी दौरान सचिवालय की बिजली गुल होने से लिफ्ट खराब हो गई, जिससे मुख्यमंत्री अंदर ही फंस गये। मुख्यमंत्री के लिफ्ट में फंसने से सचिवालय में अफरातफरी मच गई। ...आई अमित शाह की याद कुछ देर बाद जब नीतीश कुमार बाहर आए तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश ने बाहर निकलने के बाद इंजीनियर और लिफ्टमैन को बुलाकर बाहर निकलने की व्यवस्था के बारे में पूछा और जीएम को भी हिदायत दी। पूरे घटनाक्रम ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिफ्ट में फंसने की घटना याद दिला दी।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलेगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। बिहार में कानून का राज है और आगे भी रहेगा। पटेल नगर में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध की घटनाएं राज्य व राज्य के बाहर भी हो रही है। छिटपुट घटनाओं को समेकित कर प्रस्तुत करने से लोगों को परेशानी हो रही है। घटनाएं अलग तरह की दिखती हैं। सरकार विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। हर छोटी से छोटी घटना की जानकारी ली जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। घटना के तुरंत बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है और अपराधी पकड़े जा रहे हैं। दोषियों को हरसंभव दण्ड दिलाने की कोशिश हो रही है। दरभंगा के इंजीनियर हत्याकांड को लॉजिकल एंड तक पहुंचाया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग छोटी-मोटी घटनाओं को जोड़कर बताते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख