ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज
झारखंड में पांच बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान

पटना: पटना शहर में आज (शनिवार) दिनदहाड़े एक आभूषण व्यवसायी की हत्या के बाद भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर प्रहार किया और राज्यपाल रामनाथ कोविंद से हस्तक्षेप की मांग की। अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी कहा कि विधानसभा में सीटों की संख्या के लिहाज से मजबूत लालू प्रसाद के प्रभाव में ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार सरकार में अपराधियों के खिलाफ कदम उठाने की इच्छा खत्म हो गई है। उन्होंने पटना शहर में आज एक आभूषण व्यवसायी की दिनदहाडे हत्या, गत 26 दिसंबर को दरभंगा जिले में दो अभियंताओं की हत्या तथा चिकित्सकों, अभियंताओं और व्यवसायियों से रंगदारी की मांग किए जाने की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में ‘जंगलराज’ की वापसी की आशंका सही साबित हुई है।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद-प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मकर संक्रांति का पर्व एक साथ मिलकर मनाया। दोनों नेताओं ने दही-चूड़ा खाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। मकर संक्रांति के अवसर पर नीतीश 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित भोज में हिस्सा लेने पहुंचे। मेजबान लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश और अन्य लोगों को दही-चूड़ा परोसा। लालू प्रसाद ने नीतीश के माथे पर टीका लगाया। इसके बाद दोनों ने फोटो पत्रकारों के सामने गले मिलकर तस्वीरें खिंचवाई। बाद में नीतीश ने पत्रकारों से कहा, ‘बड़े भाई लालूजी ने आशीर्वाद के तौर पर मेरे माथे पर टीका लगाया।’ लालू प्रसाद ने कहा कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार के सुचारू कामकाज के लिए टीका लगाया गया। इस मौके पर जदयू अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे।

पटना: बिहार राज्य कैबिनेट ने राजस्व के अतिरिक्त स्रोत सृजित करने के उद्देश्य से कई लक्जरी सामानों पर लगने वाले टैक्स की दर बढ़ाकर 13.5% तक करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज (मंगलवार) संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रधान सचिव बृजेश महरोत्रा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद ने कई लक्जरी सामानों पर लगने वाले टैक्स की दर बढ़ाकर 13.5% तक करने को मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि 500 रुपये से अधिक प्रति मीटर के टेक्सटाईल और 2000 रुपये से अधिक मूल्य की साड़ी पर अब 5% की दर से टैक्स देय होगा जो कि पूर्व में शून्य था। महरोत्रा ने बताया कि 500 रुपये से अधिक प्रति किलोग्राम की मिठाईयां जो कि पहले टैक्स मुक्त थीं उसपर अब 13.5% कर लगेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख